Advertisement
अलीगंज का राजा साह गिरफ्तार
गांजा तस्करी : कटक के उत्पाद विभाग ने मोजाहिदपुर पुलिस की मांगी मदद अमित चौधरी भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज, मिरजानहाटनिवासी राजा साह को गांजा तस्करी करने के आरोप में ओड़िशा की कटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह ओड़िशा से गांजा खरीद कर भागलपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाइ करने की योजना […]
गांजा तस्करी : कटक के उत्पाद विभाग ने मोजाहिदपुर पुलिस की मांगी मदद
अमित चौधरी
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज, मिरजानहाटनिवासी राजा साह को गांजा तस्करी करने के आरोप में ओड़िशा की कटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वह ओड़िशा से गांजा खरीद कर भागलपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाइ करने की योजना बना रहा था. इस संबंध में कटक के उत्पाद विभाग ने 17 जुलाई को मोजाहिदपुर थाना को पत्र लिख कर पंकज साह के पुत्र राजा साह के घर का पता और उसकी उम्र की सही जानकारी भेजने का आग्रह किया गया है, ताकि कोर्ट में उसे पेश कर उचित कार्रवाई करायी जा सके.
21 जुलाई को मोतिहारी से पकड़े गये गांजा तस्कर को जेल भेजा गया : 1 जनवरी 2012 को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में काले रंग के बोलेरो में भरा हुआ गांजा मिला था. गाड़ी पकड़ी गयी थी, पर ड्राइवर अजय राय भाग गया था. अजय राय को शहर की पुलिस ने मोतिहारी के महेशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और 21 जुलाई को उसे जेल भेज दिया गया. 2012 में ही एएसपी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी में बबरगंज थाना क्षेत्र में दो जगहों पर गांजा बरामद किया गया था.
जनवरी में पकड़ाये थे तीन गांजा तस्कर : इस साल 19 जनवरी को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी में लंबे समय से फरार गांजा तस्कर बैजू साह, वासुदेव साह और महेश साह को गिरफ्तार किया गया था.
घर वालों ने लेटर को बिना किसी कारण लौटाया
कटक के उत्पाद विभाग से मिले पत्र में कहा गया है कि राजा साह का पता और उम्र का सही पता लगाने के लिए 23 मई को राजा साह के घर पर पत्र भेजा गया था, लेकिन उसके परिजनों ने बिना कोई कारण बताये पत्र को वापस कटक के उत्पाद विभाग को भेज दिया. पत्र वापस किये जाने के बाद अब कटक के उत्पाद विभाग ने राजा साह का पता और उम्र के सत्यापन के लिए मोजाहिदपुर पुलिस से मदद मांगी है.
20 करोड़ के गांजा की होती है सप्लाइ
ओड़िशा और उत्तर-पूर्व के राज्यों से गांजा की तस्करी की जा रही है. इन जगहों से शहर के अलावा आस-पास के दूसरे राज्यों में गांजा की सप्लाइ होती है. हर महीने लगभग 20 करोड़ का गांजा शहर और आस-पास के राज्यों में सप्लाइ किया जाता है. कटक पुलिस ने शहर की पुलिस से संपर्क कर बताया है कि बबरगंज थाना क्षेत्र के कई गांजा तस्कर ओड़िशा के तस्करों से संपर्क में हैं. तस्करों को पकड़ने के लिए बहुत जल्द पुलिस छापेमारी कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement