10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: रौतनिया में बम मार अधिवक्ता की हत्या

मुजफ्फरपुर/मड़वन : रौतनिया में बम से हमला कर अधिवक्ता ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ मदन शर्मा (45) की हत्या कर दी गयी. पास से गुजर रहा तीन साल का मासूम भी चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गयी. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है. इधर, घटना के […]

मुजफ्फरपुर/मड़वन : रौतनिया में बम से हमला कर अधिवक्ता ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ मदन शर्मा (45) की हत्या कर दी गयी. पास से गुजर रहा तीन साल का मासूम भी चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गयी. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है. इधर, घटना के बाद रेवा रोड एनएच 102 को चार घंटे तक जाम रखा गया. बाद में मौके पर पहुंचे सिटी एसपी की पहल पर जाम समाप्त हुआ.
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह सुबह लगभग नौ बजे गोरियारा निवासी अधिवक्ता मदन शर्मा कचहरी जाने के लिए घर से निकले. उनके बड़े भाई नवल उन्हें बाइक से सड़क तक छोड़ने के लिए आये थे. नवल जैसे ही मदन शर्मा को छोड़ कर घर के लिए मुड़े. उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनायी दी. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो मदन शर्मा जमीन पर लहू-लुहान पड़े थे. इसी बीच दो और धमाके हुये.
बताया जाता है कि एक बम तीन साल के आशिक को लगा, जिससे वो कई फुट ऊपर तक उछल गया. सड़क पर गिरते ही मासूम की मौत हो गयी. वो भी गोरियारा का रहनेवाला था. अपनी मां के साथ जा रहा था, जो अपने मायके से लौट रही थी. बम की चपेट में आने से साइकिल मिस्त्री किशोरी ठाकुर भी जख्मी हो गया. यह सब इतनी तेजी में हुआ कि लोग कुछ समझ नहीं पाये.
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बम फेंकने वाले बोलेरो पर सवार होकर आये थे. उन्होंने निशाना बनाकर अधिवक्ता पर बम फेंका. वहीं, कुछ का कहना था कि हमलावर दो बाइकों पर सवार थे. वे बम मारने के बाद छपरा की ओर भाग निकले. सूचना मिलने पर करजा थानाध्यक्ष अवनि भूषण मौके पर पहुंचे. अधिवक्ता को पुलिस जीप से अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें