13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के बीच मारपीट

बीए इंजीनियरिंग कॉलेज. कैंपस के बाहर की घटना गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बीच आपसी विवाद को लेकर कॉलेजकैंपस के बाहर एनएच 33 के सालबनी चौक पर मारपीट हो गयी. घटना 29 जुलाई की शाम की है. बीच […]

बीए इंजीनियरिंग कॉलेज. कैंपस के बाहर की घटना
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बीच आपसी विवाद को लेकर कॉलेजकैंपस के बाहर एनएच 33 के सालबनी चौक पर मारपीट हो गयी. घटना 29 जुलाई की शाम की है. बीच बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों से भी नोक-झोंक हो गयी. मारपीट में प्रथम वर्ष का छात्र बेलाजुड़ी का संदीप कुमार विषई घायल हो गया. अन्य कई छात्रों को भी चोट लगी है. मामला थाना पहुंचा है. पुलिस जांच में जुटी है.
छात्र ने थाना को सौंपा शिकायत पत्र : प्रथम वर्ष का छात्र संदीप कुमार विषई अपने पिता के साथ गुरुवार को थाना पहुंचा और शिकायत-पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की. उसने अपने पत्र में लिखा है कि जब मैं कॉलेज के चौक पर लंच के लिए पहुंचा, तो कॉलेज के कुछ साथी छात्र आपस में मारपीट कर रहे थे. यह देख मैं बीच-बचाव करने गया. इसी क्रम में ग्रामीण दिनेश महतो, गणोश महतो, संतोष महतो और पंकज यादव ने मेरे साथ मारपीट की.
पुलिस पहुंची कॉलेज, जांच की : थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ गुरुवार दोपहर में कॉलेज पहुंचे और शिक्षकों तथा छात्रों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. शिक्षकों ने बताया कि भाइवा की परीक्षा चल रही है. इस दौरान जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. मारपीट की घटना कॉलेज कैंपस की बजाय चौक पर हुई. कॉलेज अपने स्तर से भी जांच कर कार्रवाई करेगा. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
छात्र को पीटा, ग्रामीणों ने विद्यालय घेरा
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने गुरुवार को सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच में सातवीं कक्षा के छात्र राकेश गोराई की पिटाई कर दी. इसके विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अभिभावक के साथ स्कूल घेरने का मन बनाया है. छात्र के पिता काली पदो गोराई ने बताया कि वह जब शाम में टेंपो लेकर घर पहुंचा तो पुत्र ने स्कूल में घटी घटना की जानकारी दी. उसने अपनी मां को भी स्कूल में घटी घटना की जानकारी नहीं दी.
उन्होंने बताया कि किसी पेपर को लेकर स्कूल के शिक्षक ने उसके पुत्र की पिटाई कर दी. इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आयी है. शिक्षक ने पिटाई के बाद छात्र का इलाज एक नर्सिग होम में इलाज कराया. शरीर में लगी चोट का एक्स-रे भी कराया गया है.
ग्राम प्रधान बादल चौधरी ने बताया कि शिक्षक ने बिना कारण पूछे ही छात्र की पिटाई कर दी. छात्र के शरीर में चोट भी लगी तो इसकी सूचना अभिभावक को देनी चाहिए थी. मगर शिक्षक ने ऐसा नहीं कर मामले को छुपाने के लिए उसका इलाज करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें