Advertisement
तीन आइएएस अफसरों के नाम चुनाव आयोग के पास भेजे गये
इनमें से मुख्य चुनाव पदाधिकारी चुने जायेंगे रांची : झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (चीफ इलेक्शन ऑफिसर) बनाने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को तीन वरीय आइएएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी है. आयोग को झारखंड के स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल और दुमका के प्रमंडलीय […]
इनमें से मुख्य चुनाव पदाधिकारी चुने जायेंगे
रांची : झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (चीफ इलेक्शन ऑफिसर) बनाने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को तीन वरीय आइएएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी है. आयोग को झारखंड के स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल और दुमका के प्रमंडलीय आयुक्त एल ख्यांगते का नाम भेजा गया है.
चुनाव आयोग ने राज्य के सीइओ पद पर पदस्थापित करने के लिए झारखंड सरकार से आइएएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा था. अभी पीके जाजोरिया राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी हैं. वह चार अप्रैल 2011 से इस पद पर हैं. चुनाव आयोग राज्य सरकार द्वारा भेजे गये तीन नाम के पैनल में से एक नाम राज्य के नये चुनाव पदाधिकारी के लिए चुनेगा.
बिहार चुनाव के साथ होगा लोहरदगा उपचुनाव
लोहरदगा में बिहार के साथ ही उपचुनाव कराये जा सकते हैं.इसकी घोषणा बिहार चुनाव के साथ ही किये जाने की संभावना है. मालूम हो कि इसी वर्ष 23 जून को लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत को अदालत ने एक मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनायी थी. सजा की वजह से उनसे विधायक का पद छीन लिया गया.
सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग एक साथ ही कई जगहों पर चुनाव कराता रहा है. एक साथ चुनाव कराने से सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने में मदद मिलती है. इस वजह से लोहरदगा में बिहार चुनावों के साथ उपचुनाव कराये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement