14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FTII में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मिला राहुल गांधी का समर्थन, भाजपा कार्यकत्ताओं नें दिखाया काला झंडा

पुणे:गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ यहां भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ‘‘औसत दर्जे ’’को बढावा देकर इस संस्थान का दर्जा घटा रहा है. विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवालिये […]

पुणे:गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ यहां भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ‘‘औसत दर्जे ’’को बढावा देकर इस संस्थान का दर्जा घटा रहा है.

विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवालिये लहजे में कहा कि क्यों इस ‘छोटे स्कूल’ ने सरकार के मन की शांति भंग कर रखी है और फिर उन्होंने यह कहते हुए आरएसएस की आलोचना की कि वह अपने विचार का प्रचार प्रसार करना चाहता है और वह प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को ‘राष्ट्रविरोधी’ बतायेगा.

उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ खुले संवाद के दौरान कहा, ‘‘आरएसएस और उसके विचारक तंत्र में सुनियिोजित तरीके से ‘‘औसत दर्जे’’ के लोगों को बढावा दे रहे हैं… वे शैक्षणिक संस्थानों के दर्जे को गिराने पर आमादा हैं…यह बस शिक्षा व्यवस्था की बात नहीं है बल्कि नौकरशाही एवं न्यायिक प्रणाली में भी ऐसा हो रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्यों बस करीब 250 विद्यार्थियों वाला यह छोटा संस्थान सरकार के मन की शांति भंग कर रहा है. यदि विद्यार्थी उन्हें :गजेंद्र चौहान को: नहीं चाहते हैं तो स्पष्टत: उन्हें वहां नहीं होना चाहिए. यह आपपर धौंसपट्टी दिखाने का प्रयास है. ’’कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को उनकी आवाज संसद में उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस अपने विचार का प्रचार प्रसार चाहता है. वे आपको राष्ट्रविरोधी, हिंदू विरोधी कहेंगे. वे आपसे डरे हुए हैं. यह धौंसपट्टी का स्वभाव है. ’’

इससे पहले एफटीआईआई के छात्रों ने राहुल गांधी को पत्र लिख कर उच्च शिक्षण संस्थानों पर प्रहार को रोकने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी. सूत्रों ने कहा कि इसके जवाब में राहुल ने पुणे जाने और छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय किया.पुणे स्थित एफटीआईआई के छात्र पिछले करीब 40 दिनों से गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ हडताल पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें