सात अगस्त को पटना को दो सौगात मिलेंगी. पहली सौगात के रूप में बिहार विधान मंडल के नये भवन और दूसरी सौगात के रूप में बेली रोड पर बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार संग्रहालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
वहीं बेली रोड पर बन रहे नियोजन भवन के निर्माण का काम भी पूरा हो गया है. इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इसके निर्माण पर लगभग 94 करोड़ की लागत आयी है.
पटना : सात अगस्त को विधान मंडल के एक्सटेंशन भवन के साथ सचिवालय के एक ब्लॉक का भी उद्घाटन होना है. विधान मंडल के एक्सटेंशन भवन का निर्माण 362.49 करोड़ रुपये से हो रहा है. इसमें विधानसभा व चार सचिवालय ब्लॉक का निर्माण हो रहा है. विधान मंडल भवन की संरचना का काम पूरा हो चुका है.
फिनिंशिंग और इन्टीरियर कार्य अंतिम चरण में है. सचिवालय ब्लॉक के निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सबसे पहले सचिवालय ब्लॉक चार का कार्य पूरा हुआ है. इसके बाद अन्य ब्लॉक का काम पूरा हो रहा है. विधान मंडल भवन व सचिवालय एक्सटेंशन भवन का निर्माण 2010-11 में शुरू हुआ था.
पटना : बेली रोड में बननेवाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय ‘ बिहार संग्रहालय’ के भी सात अगस्त को उद्घाटन होने की संभावना है. 498.49 करोड़ से बननेवाले बिहार संग्रहालय का अधिकतर काम पूरा हो चुका है. फिनिशिंग व रंग रोगन कार्य तेजी से चल रहा है. बिहार संग्रहालय का निर्माण कार्य अप्रैल 2013 में शुरू हुआ था.
बिहार संग्रहालय के निर्माण में कनाडा के कंसलटेंट लॉर्ड कल्चरल र्सिसेज व जापान के भवन आर्किटेक्ट मॉकी एंड एसोसिएट की देखरेख में हो रहा है. भवन का निर्माण कार्य लारसेन एंड टब्रो कंपनी कर रही है. कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा संग्रहालय की देखरेख की जा रही है.