रांची : रांची लोहरदगा रेल लाइन में आज इरगांव स्टेशन के करीब कुंदे गांव के पास मानव रहित फाटक में रेल इंजन से एक स्कूल वाहन की टक्कर हो गयी. जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गयी और तीन बच्चे घायल हो गये. तीनों घायल बच्चों को इलाज के लिए रांची स्थिति राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हमारे लोहरदगा संवाददाता ने जानकारी दी कि लोहरदगा से रांची आ रही रेल इंजन जब कुंदे गांव के पास मानव रहित फाटक के पास पहुंची स्कूली बच्चों से भरी ऑटो इंजन से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल पांच बच्चे बैठे हुए थे. हादसे में ऑटो चालक का पैर टूट गया है. इधर हादसे के बाद लोगों ने रेल लाइन में विरोध प्रदर्शन करने लगे. हादसे के बाद रांची-लोहरदगा रेल को रोक दिया गया है.