23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जटाधारी पार्क को मिलेगा हेरिटेज का दर्जा

हावड़ा : सलकिया स्थित ऐतिहासिक जटाधारी पार्क को हेरिटेज का दर्जा दिलानेके लिए नगर निगम जल्द ही कवायद शुरू करेगा. हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने अपनी ओर से इसकी स्वीकृति दी है. बुधवार को मासिक बैठक (ओजी) में मेयर परिषद सदस्य वाणी सिंह राय ने इस आशय का प्रस्ताव रखा. बैठक में श्री […]

हावड़ा : सलकिया स्थित ऐतिहासिक जटाधारी पार्क को हेरिटेज का दर्जा दिलानेके लिए नगर निगम जल्द ही कवायद शुरू करेगा. हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने अपनी ओर से इसकी स्वीकृति दी है. बुधवार को मासिक बैठक (ओजी) में मेयर परिषद सदस्य वाणी सिंह राय ने इस आशय का प्रस्ताव रखा.
बैठक में श्री राय ने कहा कि सलकिया स्थित जटाधारी पार्क के साथ ऐतिहासिक तथ्य जुड़ा हुआ है. सुभाष चंद्र बोस ने अंतिम बार भारत छोड़ने के पूर्व इसी पार्क में एक सभा की थी. इसके साथ ही इस पार्क के साथ महान शिक्षाविद ईश्वरचंद विद्यासागर,समाज सुधारक राजाराम मोहन राय,स्वामी विवेकानंद जैसी महान हस्तियों के जीवनकाल के अहम पल भी जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि न केवल हावड़ा बल्कि राज्य के साथ पूरे देश में जहां भी इस प्रकार की महान हस्तियों से जुड़े स्थान या स्मृति हैं, उन्हें संजोने का प्रयास करने का प्रयास होना चाहिए. श्री राय की इस मांग पर मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने हामी भरते हुए इसका समर्थन किया.
लाइटिंग पर एक वर्ष में 20 करोड़ खर्च
बैठक में मेयर ने कहा कि नया बोर्ड बनने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष के दरम्यान शहर में लाइटिंग व सड़कों की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. एक साल में शहर में लाइटिंग पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
विशेष कर सडकों, पार्को व झीलों के आसपास के इलाकों में लाइटिंग की व्यवस्था पर जोर दिया गया है. आगे भी इस कार्य को जारी रखा जायेगा. बैठक में 29 नंबर वार्ड के रेल म्युजियम व चर्च रोड इलाके में विद्युत सज्जा पर मेयर ने सहमति जतायी है. लगभग 16 लाइट्स लगायी जायेंगी. शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पार्षद शैलेश राय की मांग पर मेयर ने अपनी सहमति जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें