13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली बिस्कुट खिला कर रेल यात्री को लूटा

बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नशाखुरानी का एक मामला सामने आया. परिसर में सुबह करीब 11 बजे रामचंद्र यादव (64) मदहोशी की हालत में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उलटी करते हुए दिखे. रेल अधिकारियों ने उनका इलाज करा उन्हें वेटिंग हॉल में रखा. होश में आने के बाद उन्होंने बताया कि सीवान […]

बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नशाखुरानी का एक मामला सामने आया. परिसर में सुबह करीब 11 बजे रामचंद्र यादव (64) मदहोशी की हालत में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उलटी करते हुए दिखे. रेल अधिकारियों ने उनका इलाज करा उन्हें वेटिंग हॉल में रखा.
होश में आने के बाद उन्होंने बताया कि सीवान के मेहरुआ स्टेशन से वे मंगलवार को गोमो आने के लिए मौर्य एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार हुए थे. पटना जंक्शन पर बगल की सीट पर आकर एक व्यक्ति बैठ गया. गया स्टेशन पर उसने एक बिस्कुट का पैकेट खोला. खुद भी खाया और उन्हें भी ऑफर किया. बार-बार कहने पर उन्होंने एक बिस्कुट उठा लिया. इसके करीब पांच-दस मिनट बाद हालत खराब होने लगी. उन्होंने बताया कि बोकारो पहुंचने पर उन्हें उल्टियां शुरू हो गयी.
भुक्तभोगी के अनुसार, इसी बीच उक्त युवक ने उनका बैग, जिसमें करीब 13 हजार रुपये व जरूरी सामान थे, और पर्स निकाल लिया. 2011 में वे गोमिया सीसीएल से रिटायर हुए थे. मामले में सीटीआइ जीपी भुईयां ने बताया कि पीड़ित के पुत्र नरेंद्र यादव को सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें