11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात के साथ भारी बारिश की आशंका

गृह सचिव के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के संपर्क में है सीएम कोलकाता : राज्य में अगले 48 घंटे में चक्रवात के साथ भारी बारिश की संभावना है. बंगाल के कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में चक्रवात के साथ भारी बारिश की संभावना […]

गृह सचिव के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के संपर्क में है सीएम
कोलकाता : राज्य में अगले 48 घंटे में चक्रवात के साथ भारी बारिश की संभावना है. बंगाल के कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में चक्रवात के साथ भारी बारिश की संभावना ने यहां के लोगों को और भी डरा दिया है.
इस परिस्थिति से निबटने के लिए गृह सचिव बासुदेव बनर्जी के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के प्रतिनिधियों ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां की परिस्थिति को लेकर लगातार गृह सचिव के संपर्क में हैं. चक्रवात आने से पहले ही संभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित लोगों को भी राहत शिविर में रखा गया है और उन लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मौसम विभाग की ओर से राज्य सरकार को सतर्कता जारी करते हुए कहा गया है कि 31 जुलाई तक बंगाल में तूफानी चक्रवात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
राहत व बचाव कार्य के लिए बनी टास्क फोर्स के प्रमुख व गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और सभी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र की पल-पल की रिपोर्ट भेजने को कहा. उन्होंने सभी जिलों को भारी बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. भारी बारिश व बाढ़ से वीरभूम, मुर्शिदाबाद व हुगली जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जबकि मेदिनीपुर, नदिया व उत्तर 24 परगना में बाढ़ जैसी परिस्थिति बनी हुई है. हावड़ा जिले में मंगलवार रात को आये चक्रवात से काफी नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि राज्य की कई नदियां जैसे द्वारका, बाबला, मयूराक्षी व कुए खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जंगीपुर व कांदी सब-डिवीजन क्षेत्र में बचाव व राहत कार्य के लिए शिविर लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें