22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी

रांची : लोअर बाजार पुलिस ने बैंक से कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में महताब आलम को गिरफ्तार किया है. वह सदर थाना क्षेत्र के इलाही बख्श कॉलोनी का रहनेवाला है. वहीं ठगी का एक अन्य आरोपी फ्यूचर लाइफ केयर का संचालक संजय […]

रांची : लोअर बाजार पुलिस ने बैंक से कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में महताब आलम को गिरफ्तार किया है. वह सदर थाना क्षेत्र के इलाही बख्श कॉलोनी का रहनेवाला है.
वहीं ठगी का एक अन्य आरोपी फ्यूचर लाइफ केयर का संचालक संजय सिंह फरार है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कंपनी के ऑफिस में छापामारी कर विभिन्न दस्तावेज, डायरी, प्रिंटर मशीन सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. चिटफंड कंपनी का कार्यालय खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप था.
पुलिस के अनुसार कंपनी का कार्यालय करीब चार-पांच माह पूर्व खोला गया था. कंपनी के संजय सिंह ने महिलाओं को बताया था उनकी कंपनी विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना चाहती है.
व्यापार या दूसरे काम के लिए महिलाओं को आसानी से कंपनी कम बयान पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन दे सकती है. 50 हजार रुपये ऋण के 2500 रुपये और एक लाख के लिए पांच हजार रुपये सिक्यूरिटी के रूप में जमा कराने होंगे. इसके बाद 20 दिनों में लोन दे दिया जायेगा. तीन साल में लोन आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है. लोन लेने के लिए कई महिलाओं ने कंपनी के पास रुपये जमा किये थे, लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला.
बुधवार को कंपनी के कार्यालय में दर्जनों महिलाएं रुपये लेने पहुंचीं, लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिले. शाम तक इंतजार करने के बाद भी जब कंपनी की ओर से कुछ नहीं बताया गया, तब महिलाओं ने वहां हंगामा किया. कुछ महिलाओं ने इसकी सूचना भाजपा बरियातू मंडल के दिलीप तिवारी को दी.
तब वे कुछ लोगों के साथ कंपनी की ऑफिस पहुंचे, फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कंपनी की ऑफिस में छापेमारी कर महताब आलम को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंचे.
कंपनी के नेटवर्क से जुड़ी हैं सैकड़ों महिलाएं
लोअर बाजार थानेदार ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क से करीब 300 महिलाएं जुड़ी हैं. एक महिला के अंदर पांच से लेकर 50 महिलाएं जुड़ी हैं. लोन लेने के लिए रुपये जमा कराने वाली अधिकांश महिलाएं गरीब हैं. बताया जाता है कि अधिकतर महिलाएं गरीब हैं और घर के सामान गिरवी रख कर उन्होंने राशि जमा की थी.
पुलिस ने ठगी के आरोप में महताब आलम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. महताब के सहयोगी ठगी चिटफंड कंपनी के संचालक संजय सिंह है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डीडी पासवान, थाना
प्रभारी, लोअर बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें