Advertisement
मांगा खर्च का ब्यौरा
दुर्गापुर : विभिन्न मद में खर्च की गयी राशि का हिसाब देने में नये बोर्ड पर आनाकानी करने का आरोप लगाते हुये सदस्यों ने स्टील एम्प्लॉय प्राइमरी कॉमन सर्विस को-ऑपरेटिव सोसायटी(सेपको) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.बाद में सोसायटी के सचिव श्यामल बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने हिसाब सार्वजनिक नहीं किये की सूरत में आंदोलन […]
दुर्गापुर : विभिन्न मद में खर्च की गयी राशि का हिसाब देने में नये बोर्ड पर आनाकानी करने का आरोप लगाते हुये सदस्यों ने स्टील एम्प्लॉय प्राइमरी कॉमन सर्विस को-ऑपरेटिव सोसायटी(सेपको) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.बाद में सोसायटी के सचिव श्यामल बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने हिसाब सार्वजनिक नहीं किये की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रदर्शन में कल्याण सिंह, माणिक दास, शिव शंकर दत्ता ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों की संख्या 1489 है. सभी सदस्य प्रत्येक तीन महीने पर 80 रुपये जमा करते हैं.
पूजा के समय साफ-सफाई के लिये अलग से 60 रुपये जमा करना पड़ता है. सोसायटी के फंड में 81 लाख रुपये जमा थे. सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि 41 लाख रुपये क्षेत्र में विकास कार्य में खर्च किये गये हैं.
लेकिन रुपये कहां और किस कार्य के लिये खर्च किये गये, इसका हिसाब देने में नवगठित बोर्ड आनाकानी कर रहा है. इलाके में बने कम्युनिटी हॉल में शादी, जन्मदिन, सम्मेलन आदि कार्यक्रमों के आयोजन से सोसायटी को ढाई लाख वार्षिक आय होता है.
इसका हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है. सोसायटी ने अंचल के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने का वादा किया था. लेकिन पिछले एक वर्ष में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिये सोसायटी की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. सड़कें बदहाल है.
बारिश के दिनों में निकासी ठीक से नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या से गुजरना पड़ता है. स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुयी हैं.
रात के समय में रास्ते से लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया है. इलाके में साफ-सफाई नहीं होने के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. नया बोर्ड काम करने में नाकाम हुआ है.
सोसायटी के सचिव श्यामल बनर्जी ने बताया कि सड़क, निकासी, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई का काम दुर्गापुर नगर निगम का है. यदि सोसायटी यह करेगी तो डीएमसी क्या करेगा.
स्थानीय पार्षद कृष्णोंदू आचार्य ने कहा कि नगरनिगम क्षेत्र में विकासमूलक कार्य कर रहा है. सोसायटी में जो धनराशि जमा हो रही है, उसका हिसाब नया बोर्ड ठीक ढंग से नहीं दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement