Advertisement
पालकोट में हाथियों ने उजाड़ा पूरा गांव
गुमला : जंगली हाथियों ने सोमवार की रात पालकोट प्रखंड के पतराटोली गांव को तहस-नहस कर दिया. बंगरू पंचायत की मुखिया पूनम एक्का समेत 20 लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया. रात 7.30 बजे हाथियों का झुंड गांव में घुसा. डर से लोग भाग कर जंगल में छिप गये. पांच घंटे तक हाथियों का […]
गुमला : जंगली हाथियों ने सोमवार की रात पालकोट प्रखंड के पतराटोली गांव को तहस-नहस कर दिया. बंगरू पंचायत की मुखिया पूनम एक्का समेत 20 लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया.
रात 7.30 बजे हाथियों का झुंड गांव में घुसा. डर से लोग भाग कर जंगल में छिप गये. पांच घंटे तक हाथियों का झुंड गांव में रहा. इससे पहले शनिवार को भी हाथियों ने रक्तपानी गांव को उजाड़ दिया. वहां के ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह छह बजे पालकोट चेकनाका व पतराटोली के समीप एनएच-23 को जाम कर दिया.
12 घंटे बाद शाम पांच बजे जाम हटाया गया. ग्रामीण हाथियों को भगाने, ध्वस्त घर को फिर से बनाने, खाने के लिए अनाज व बरबाद सामानों का मुआवजा देने के साथ ही रेंजर कामाख्या नारायण प्रसाद को हटाने की मांग कर रहे थे.
रेंजर को सस्पेंड करने के लिए पत्र लिखेंगे : सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, कांके विधायक जीतू चरण राम, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी, एसडीओ अमर कुमार, डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने प्रभावित गांव का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग किया जायेगा. एसडीओ अमर कुमार ने कहा कि पालकोट वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र के रेंजर कामाख्या नारायण प्रसाद काम करने के लायक नहीं हैं.
इलाके में हाथी घुसा है, पर वे कुछ नहीं कर रहे हैं. बार- बार शिकायत आ रही है. रेंजर को सस्पेंड करने के लिए वरीय अधिकारी व सरकार को पत्र लिखा जायेगा. उनकी लापरवाही से जनता परेशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement