मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मुशहरी थाना क्षेत्र के चकअहलेदाद गांव में छापेमारी कर सामुदायिक भवन से दो हजार पांच सौ लीटर कच्च स्पिरिट बरामद किया है. टीम ने भवन के कमरे से स्पिरिट के खाली ड्राम भी बरामद किया है, जिसमें स्परिट था. छापेमारी के दौरान स्परिट माफिया पप्पू खान फरार हो गया. पप्पू की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर छापेमारी करायी जा रही है. बरामद स्परिट की कीमत दस लाख रुपये बतायी जा रही है.
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सामुदायिक भवन में हजारों लीटर रखा गया है. छापेमारी के लिए टीम तैयार की गयी. इसमें नील कमल व रामेश्वर टूटू समेत अन्य सैप जवानों को शामिल किया गया. उसके बाद छापेमारी टीम सामुदायिक भवन में छापेमारी की. छापेमारी में पहले सामुदायिक कमरे का ताला तोड़ा गया.
उसमें खाली ड्राम रखा था. ड्राम से स्पिरिट का गंध आ रहा था. इसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़ा गया,तो उसमें दो हजार पांच सौ लीटर के ड्राम में रखा स्परिट बरामद किया गया. छापेमारी दल ने स्परिट व ड्राम को जब्त कर लिया. अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि पप्पू खान दबंगता से सामुदायिक भवन पर अपना कब्जा जमा रखा था.
सामुदायिक भवन में ही पप्पू स्पिरिट बना आसपास के छोटे व्यवसायियों को सप्लाई दिया करता था. इससे पहले भी पप्पू के खिलाफ स्पिरिट बनाने मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर छापेमारी की जा रही है.