20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-ओड़िशा का संपर्क कटा

मझगांव : रविवार से हो रही तेज वर्षा से क्योंझर के कटराबेड़ा गांव में पानी में बह गयी पुलिया मझगांव : रविवार से हो रही तेज बारिश के कारण क्योंझर के कटराबेड़ा गांव में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से सोमवार को पानी में तैरने लगी पुलिया के पानी में बह जाने से क्योंझर […]

मझगांव : रविवार से हो रही तेज वर्षा से क्योंझर के कटराबेड़ा गांव में पानी में बह गयी पुलिया
मझगांव : रविवार से हो रही तेज बारिश के कारण क्योंझर के कटराबेड़ा गांव में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से सोमवार को पानी में तैरने लगी पुलिया के पानी में बह जाने से क्योंझर का घटगांव से संपर्क टूट गया है. इन दोनों गांवों के बीच से संपर्क टूट जाने से झारखंड और ओड़िशा का संपर्क कट गया है. इस पुलिया से सैकड़ों बसें झारखंड से ओड़िशा व ओड़िशा से झारखंड आती है.
बसों का परिचालन एकदम बंद हो गया है. पानी के तेज बहाव में बेनी सागर जसीपुर मुख्यमार्ग में बना डायवर्सन भी बह गया है. इससे इस मार्ग में यातायात बंद हो गया है. इसके साथ ही तेज बारिश के कारण मझगांव के अधिकांश नदी-नाले भर गये हैं. नदी-नाले के भरने से नदी नालों का पानी सड़कों और लोगों के घर में घुस आया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक दूसरे गांव से आना-जाना बंद हो गया है.
तांतनगर : दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड के सभी नदी उफान पर है. सेरेंगबिल नदी पर पिछले वर्ष बनाया गया करोड़ों रुपये की पुलिया धंस रही है. पुलिया के दोनों किनारे की ढलाई छह इंच से ज्यादा नीचे घिसक गयी है.
ढलाई खिसकने से पुलिया के बीच का ज्वाइंट फटने लगी है. स्थिति ऐसा है कि पुलिया कभी भी धंस सकती है. फलस्वरूप पुलिया से होकर अवगमन खतरनाक है. उदघाटन से पूर्व ही पुलिया धंस रही है. पुलिया धंसने की स्थिति में ओड़िशा से संपर्क कट जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें