7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल

जसीडीह व सुलतानगंज स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव पटना : देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विशेष श्रवणी मेला गाड़ियां चलायेगा. आसनसोल व पटना के बीच तीन विशेष श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. साथ ही जसीडीह व सुलतानगंज स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. ट्रेन […]

जसीडीह व सुलतानगंज स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
पटना : देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे विशेष श्रवणी मेला गाड़ियां चलायेगा. आसनसोल व पटना के बीच तीन विशेष श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. साथ ही जसीडीह व सुलतानगंज स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है. ट्रेन नंबर 03511 आसनसोल-पटना-आसनसोल एक से 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पटना के लिए खुलेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन दो से 31 अगस्त के बीच सप्ताह में रविवार व सोमवार को आसनसोल के लिए चलायी जायेगी. पटना से यह ट्रेन 01.50 बजे खुलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03561/03562 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी रविवार को भी
13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शनिवार तक किया गया है. इसका परिचालन रविवार को भी होगा. इसके अलावा अप दिशा में जानेवाली सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों राजधानी, पूर्वा, जनशताब्दी को छोड़ कर का जसीडीह स्टेशन पर मेला अवधि में तीन मिनट का अतिरिक्त ठहराव होगा.
सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव
गाड़ी संख्या 1315/16, पटना-मालदा एक्सप्रेस, 12253/54, भागलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 14003/04, नयी दिल्ली-न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 15619/20, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 13423/24, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस व 13429/30, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. वहीं मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर व 53480 किउल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सुलतानगंज तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें