17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर का स्मार्ट सिटी बनना तय !

मुजफ्फरपुर : देश के स्मार्ट सिटी में मुजफ्फरपुर को शामिल किया जाना अब तय माना जा रहा है. राज्य सरकार ने सूबे के तीन शहरों का नाम स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र को भेजा है. इसमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर व बिहारशरीफ शामिल हैं. इसको लेकर मंगलवार को पटना में नगर विकास विभाग के सचिव ने बैठक […]

मुजफ्फरपुर : देश के स्मार्ट सिटी में मुजफ्फरपुर को शामिल किया जाना अब तय माना जा रहा है. राज्य सरकार ने सूबे के तीन शहरों का नाम स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र को भेजा है. इसमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर व बिहारशरीफ शामिल हैं. इसको लेकर मंगलवार को पटना में नगर विकास विभाग के सचिव ने बैठक बुलाई है, जिसमें नगर आयुक्त व मेयर को बुलाया गया है.
कुछ दिनों पूर्व स्मार्ट सिटी व अमृत योजना पर दिल्ली में केंद्रीय मंत्रलय की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व मेयर वर्षा सिंह ने भाग लिया था.
इसमें बताया गया कि शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने के लिए 100 अंकों की प्रतियोगिता होगी, जिसमें 13 विषयों की कसौटी पर शहर को खरा उतरना होगा. प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये थे. इसके बाद नगर आयुक्त ने 13 विषयों पर नगर विभाग पटना को अपना जवाब भेजा.
बाद में नगर विकास विभाग ने सूबे के 11 निगम की बैठक बुलाई. इसमें सभी द्वारा उन बिंदुओं पर भेजे गये जवाब पर मंथन हुआ.
इसमें इन तीन जिलों को सर्वाधिक अंक मिले जिसके बाद सरकार ने स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा. इसी को लेकर हाल ही में सभी वार्ड पार्षदों ने आमलोगों के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी पर स्वीकृति मांगी थी. चूंकि स्मार्ट सिटी बनने के साथ सुविधा बढ़ेगी, तो टैक्स बढ़ेगा. इस पर शहरवासियों ने अपनी सहमति दी थी. इसके बाद इस प्रस्ताव को नगर आयुक्त ने विभाग को सौंपा था.
उत्तर बिहार की राजधानी मुजफ्फरपुर का नाम स्मार्ट सिटी में शुमार किये जाने से खुशी हुई है. प्रधानमंत्री को इसके लिए ढेर सारी बधाई. अगली प्राथमिकता एम्स के स्थापना का है. एम्स बनने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. हमलोगों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
अजय निषाद, सांसद
इसके लिए हम शहरवासियों के आभारी है. सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से यहां तक पहुंचे है. अब हमारा लक्ष्य होगा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करे, इसमें कोई कमी नहीं होगी. इसमें शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है.
वर्षा सिंह, मेयर
शहरवासियों के लिए आज सबसे खुशी का दिन है. मेरा प्रयास सफल रहा. विधायक बनने के बाद मेरा सपना था कि मुजफ्फरपुर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाये. मैंने इसे मिशन बनाकर काम करता रहा. दिल्ली में जाकर शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडु से मिला था. शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने के लिए प्रधानमंत्री व शहरी विकास मंत्री को शहरवासियों व मेरे तरफ से साधुवाद. शहर में एम्स की स्थापना हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे.
सुरेश शर्मा, नगर विधायक
राज्य सरकार व पूरे शहरवासियों को बधाई. उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी इसकी हकदार थी. बहुत दिनों से इसको लेकर हमारा प्रयास जारी था और इसमें हमें सफलता मिली. इसमें नगर आयुक्त व मेयर की पहल बहुत ही सराहनीय रही. इन्होंने इसको लेकर बहुत मेहनत की. अब मुजफ्फरपुर एक नये रूप में देश के नहीं विश्व के मानचित्र पर आयेगा.
विजेंद्र चौधरी, पूर्व नगर विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें