10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्यादा में रहें अधिकारी : स्पीकर

धनबाद : विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा है कि विधायिका एवं कार्यपालिका में बढ़ता टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे रोकने की जरूरत है. बेलगाम नौकरशाही किसी भी राज्य के लिए खतरनाक होती है. सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद आये विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि सांसदों, विधायकों के साथ नौकरशाहों की हो रही टकराहट […]

धनबाद : विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा है कि विधायिका एवं कार्यपालिका में बढ़ता टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे रोकने की जरूरत है. बेलगाम नौकरशाही किसी भी राज्य के लिए खतरनाक होती है.
सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद आये विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि सांसदों, विधायकों के साथ नौकरशाहों की हो रही टकराहट गलत है. जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. कोई भी सीमा तोड़ने की कोशिश नहीं करे. पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे एवं गढ़वा एसपी के बीच हुई घटना को भी उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
धनबाद में भी सांसद पीएन सिंह एवं एसपी के बीच विवाद पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि झारखंड में अधिकारियों की काफी शिकायतें मिल रही है. अधिकारियों को मर्यादा में रहना चाहिए. प्रोटोकॉल का हमेशा सम्मान करना चाहिए. अगर सदन (विधानसभा) के अंदर किसी अधिकारी के खिलाफ जायज शिकायत आती है तो वैसे अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
विधानसभा समितियों की संख्या घटेगी: श्री उरांव ने कहा कि राज्य विधानसभा समितियों की संख्या को जल्द ही कम किया जायेगा. अभी 22 समितियां हैं. जल्द ही इसे कम कर 15 तक किया जायेगा, ताकि समितियां प्रभावी ढंग से काम करे.
बाहर जाये तो समिति के कम से कम तीन-चार सदस्य साथ में रहें. उन्होंने कहा कि विस की विशेष समितियों के गठन में सावधानी बरती जायेगी ताकि इसकी गरिमा बनी रहे. फिलहाल चार विशेष समितियां काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें