हावड़ा. शहर में व्याप्त अव्यवस्था की समस्या से न केवल शहर के आम नागरिक, बल्कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करनेवाले पुलिसकर्मी भी परेशान हैं. विगत दो-तीन दिनों की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. सांतरागाछी जीआरपी थाने की हालत इससे कहीं ज्यादा बदतर है. बरसात के पानी के साथ ही मल-मूत्र के जल के बीच काम करने को पुलिसकर्मी बाध्य हैं. यहां पूरे थाना परिसर में चारों ओर केवल जल ही जल है.
पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में भी पानी जमा है. थाने के पुलिसकर्मी शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि यहां व्याप्त गंदगी के कारण उनका काम करना मुश्किल हो गया है. तेज दरुगध व गंदगी के कारण कई ऑफिसर बीमार पर पड़ चुके हैं. जलजमाव के कारण थाने में मच्छरों के प्रकोप ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.