11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति ने रोका रास्ता, लोग रहे दिनभर परेशान

राजद-जदयू का बंद. लालू प्रसाद समेत 480 लोगों ने दी गिरफ्तारी, देर शाम सभी रिहा, 566 के खिलाफ प्राथमिकी पटना : राजद का सोमवार को बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. बंद के समर्थन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने आवास से टमटम पर सवार होकर निकले. बंद के दौरान कई इलाकों की सड़कों पर […]

राजद-जदयू का बंद. लालू प्रसाद समेत 480 लोगों ने दी गिरफ्तारी, देर शाम सभी रिहा, 566 के खिलाफ प्राथमिकी
पटना : राजद का सोमवार को बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. बंद के समर्थन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने आवास से टमटम पर सवार होकर निकले. बंद के दौरान कई इलाकों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मुख्य बाजारों की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में वाहन नहीं चले.
बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी तथा जगह-जगह रोड पर टायर जलाया कर विरोध जताया गया. सुबह साढ़े नौ बजे से ही डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों का जुलूस आना शुरू हो गया था. समाजवादी छात्र सभा ने भी बंद को समर्थन दिया था. वे भी साइकिल से जुलूस निकाल कर पहुंचे थे.
शहर में 24 एफआइआर
शहर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक संचालन को बाधित कर दिया. ऑटो व बसों का परिचालन नहीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. शहर को बंद कराने और परिचालन बाधित करने के मामले में पटना में पुलिस ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 566 लोगों पर 22 अलग-अलग थानों में 24 एफआइआर दर्ज की गयी है. कुछ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सबसे ज्यादा 262 लोगों पर प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज हुई है.
विधायकों ने दी गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांधी मैदान, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर, बिहटा, दीघा, कदमकुआं सहित अन्य थानों में मामले दर्ज किये गये हैं. लालू प्रसाद, मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव समेत 480 लोगों ने गिरफ्तारी दी, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. डाक बंगला चौराहे पर लालू प्रसाद को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर बीएमपी स्थित कैंप जेल में भेजा गया था.
मिठाई दुकान में की तोड़-फोड़
बिहार बंद को लेकर सुबह पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके से सड़क पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहे पर निकले. इस दौरान राजेंद्र पथ में मिठाई दुकान खुली थी. इस पर कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दुकान में तोड़-फोड़ किये. इसको लेकर चाय-नाश्ता कर रहे लोगों से तीखी बहस भी हुई.
कार्यकताओं ने फाड़े पोस्टर-बैनर
प्रदर्शनकारी राजेंद्र पथ होते हुए भट्टाचार्य रोड, एग्जिबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे और वहां पर लगे अन्य पार्टी के बैनर-पोस्टर को फाड़ दिया. वहीं बाइपास रोड पर भी टायर जला कर सड़क जाम व प्रदर्शन किये. इसके अलावा दोपहर करीब 12.30 बजे बोरिंग रोड में अशोक कुमार की दुकान में तोड़-फोड़ की. कोल्ड ड्रिंक की बोतल फोड़ दी. इससे फ्रिज को भी क्षति पहुंची. इस घटना को लेकर लोगों मे जबरदस्त आक्रोश था.
इन धाराओं में हुई प्राथमिकी
पुलिस ने सड़क जाम व प्रदर्शन के दौरान धारा 147, 149, 341, 431, 322, 332, 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके तहत सड़क जाम करना, ट्रैफिक बाधित करना, सरकारी कार्यालय जा रहे रहे लोगों को बाधा पहुंचाना, सड़क पर उपद्रव करना, मारना-पीटना व धमकी देना शामिल हैं. वहीं सड़क पर उपद्रव कर रहे चार बाइक सवारों को सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने पकड़ा और पिटाई की.
मंडियों में 75 लाख का नुकसान
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ/दानापुर : राजद के बिहार बंद का असर पटना सिटी की थोक मंडियों में भी दिखी. अधिकतर मंडियों में दुकानों के शटर गिरे रहे. इससे लगभग 75 लाख रुपये का झटका कारोबारियों को लगा है. दरअसल कुछ व्यापारी मंडी में दुकान खोलने भी पहुंचे थे, लेकिन बंद समर्थकों के तेवर को देख कर वे लौट गये.
किराना मंडी में 28 लाख, अनाज मंडी में 22 लाख, खाद्य तेल मंडी में नौ लाख व मनिहारी मंडी में 16 लाख का नुकसान कारोबार नहीं होने की स्थिति में हुआ है. दुकानों के शटर गिरे होने की स्थिति में पल्लेदार व ठेला चालक पर आराम करते रहे.
मिला-जुला असर : जाति आधारित जनगणना को सार्वजानिक करने की मांग को लेकर जदयू समर्थित राजद का बिहार बंद का फुलवारीशरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मिला-जुला असर देखा गया.
दानापुर-खगौल में बंद सफल : जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद का आहूत बिहार बंद दानापुर व खगौल में सफल रहा. सुबह आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा.
गांधी सेतु पर रहा सन्नाटा : उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर हर दिन 40 से 45 हजार वाहनों का दबाव रहता है, लेकिन सोमवार को स्थिति कुछ अलग थी. सेतु पर वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हो रहा था. खासतौर पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर बस, बेलोरो, ट्रैक्टर, कार, जीप, ऑटो व दूसरे वाहनों की रफ्तार थमी हुई थी. इस कारण सन्नाटा पसरा था.
पटना : ऑटो व बसों के परिचालन बाधित होने से लोग खासे परेशान हुए. राजधानी में स्टेशन से दानापुर, करबिगहिया से मीठापुर, मीठापुर से अनिसाबाद, स्टेशन से फुलवारी आदि रूटों पर दिन में इक्के-दुक्के ऑटो चल रहे थे.
वहीं, स्टेशन से गांधी मैदान, स्टेशन से बोरिंग रोड-पाटलिपुत्र-राजापुर पुल, स्टेशन से हनुमान नगर, स्टेशन से अगमकुआं, गांधी मैदान से दानापुर, गांधी मैदान से पटना सिटी आदि रूटों पर दिन के दो बजे तक परिचालन बाधित रहा. इन रूटों पर दिन के दो बजे के बाद ऑटो परिचालन सामान्य हुआ.
अस्पतालों 50 फीसदी कम पहुंचे मरीज
बिहार बंद के कारण अस्पतालों के ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ कम रही. डॉक्टर बंद के कारण समय से पहले पहुंच गये. बावजूद इसके पीएमसीएच ओपीडी में 1118 मरीज व इमरजेंसी में 198 मरीज ही पहुंच पाये. यह आंकड़ा हर दिन के मुताबिक 50 प्रतिशत तक कम है. यही हाल शहरी अस्पतालों का भी रहा, जहां इमरजेंसी पड़ने पर ही मरीज पहुंचे.
बंद का असर अस्पतालों पर इस कदर देखा गया कि ओपीडी समय से दो घंटा पहले ही खत्म हो गया और डॉक्टरों के पास कोई काम नहीं रहा. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि बंद में मरीजों को ओपीडी में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर खुद हमने ओपीडी व इमरजेंसी का निरीक्षण किया था. वहां सभी डॉक्टर मौजूद थे. कुछ डॉक्टर बंद के कारण समय से नहीं पहुंचे.
मसौढ़ी : रेलवे स्टेशन प्रबंधक की पत्नी को परीक्षा सेंटर से अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पति ने सोमवार को धनरूआ थाना में मसौढ़ी के तारेगना डीह निवासी मुकुल कुमार, उद्ग्रह बिंद व पियूष ठाकुर समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना एक माह पूर्व की है.
बाढ़ थाना क्षेत्र के बोदिपुर गांव के जो इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक हैं, उनकी 20 वर्षीया पत्नी बीते 26 जून को मसौढ़ी स्थित ब्रजलाल प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट-3 की परीक्षा देने अपनी मां के साथ आयी थी. इसी दौरान उसे मुकुल और उसके कुछ लोगों के द्वारा अगवा कर लिया गया. वादी महेश का आरोप है कि मुकुल और उसके अन्य साथी उसकी पत्नी के पीछे काफी दिनों से लगे थे. कई बार धमकी भी दे चुके थे.
उसकी शादी इसी वर्ष मार्च में हुई थी. शादी के बाद से ही मुकुल उसकी पत्नी के पीछे लग गया था. दूसरी ओर, मुकुल के मोहल्लेवालों का कहना है कि मुकुल का उसके साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इधर युवक ने की खुदकुशी का प्रयास
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना क्षेत्र के पंडित जगांव में सोमवार की दोपहर शराब के नशे में धुत एक शराबी ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक शराबी युवक 36 वर्षीय सुजीत कुमार सोमवार को शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपनी विधवा मां से किसी बात को लेकर बकझक करने के बाद उग्र हो गया और उसने घर में रखा केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें