11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारा अधीक्षक ने जेल में मारपीट की जांच की

बक्सर : सोमवार को केंद्रीय कारा के अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने नगर थाना को एक आवेदन देकर जेल में हुई मारपीट की जानकारी दी, जिसके आलोक में नगर थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने जेल में जाकर सेल में बंद कैदियों से पूछताछ की और मारपीट के बारे में अन्य कैदियों से भी जानकारी हासिल […]

बक्सर : सोमवार को केंद्रीय कारा के अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने नगर थाना को एक आवेदन देकर जेल में हुई मारपीट की जानकारी दी, जिसके आलोक में नगर थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने जेल में जाकर सेल में बंद कैदियों से पूछताछ की और मारपीट के बारे में अन्य कैदियों से भी जानकारी हासिल की.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी. ज्ञात हो कि जेल के अंदर लगातार मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. जेल के अंदर बंद चंदन-शेरू जैसे कुख्यात दो अपराधियों के बीच मतभेद हो जाने के कारण जेल के अंदर का माहौल काफी खराब हो गया है.
पहली मारपीट की घटना के बाद और फिर रविवार को हुई मारपीट में इन्हीं दोनों कुख्यात कैदियों के वर्चस्व को लेकर लड़ाई को कारण बताया जा रहा है. मारपीट के कारण पूरे जेल का माहौल खराब हो गया है. जेल के सामान्य कैदी मारपीट की घटनाओं से भयाक्रांत हो गये हैं.
जेल प्रशासन ने अब तक इन सभी खूंखार कैदियों और मारपीट में शामिल इनके गुर्गो को सेल में डाल कर माहौल को ठंडा करने का प्रयास किया है. इधर सूत्र बताते हैं कि चंदन और शेरू को दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की दिशा में जेल प्रशासन ने कदम आगे बढ़ा दिया है, ताकि इन दोनों कैदियों के कारण जेल का माहौल और सौहार्द न बिगड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें