बैठक में सीमा पर चौकसी बढाने का फैसला लिया गया. अजीत डोभाल ने कहा कि यह एक बडा आतंकी हमला था. इधर घटना स्थल पर जारी सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को कुछ ड्राई फ्रूट्स मिले हैं. इससे अनुमान लगाया जाता है कि आतंकवादी लंबे समय तक बंधक बनाये जाने के इरादे से आये थे. आज रात साढे नौ बजे इसी मामले पर भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी है.
Advertisement
आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्रालय की बैठक खत्म, सीमा पर चौकसी बढाने का लिया गया फैसला
नयी दिल्लीः पंजाब के गुरुदास पुर में हुए आतंकी हमले को लेकर आज गृहमंत्री रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में चल रही बैठक शाम को खत्म हो गयी. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. बैठक में सीमा पर चौकसी बढाने का […]
नयी दिल्लीः पंजाब के गुरुदास पुर में हुए आतंकी हमले को लेकर आज गृहमंत्री रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में चल रही बैठक शाम को खत्म हो गयी. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि आज सुबह पंजाब के गुरुदासपुर थाने में तीन आतंकी घुस आये और अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है. बाद में सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी भी मारे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement