जबकि दिलीप रजक नामक दूसरा टिकट दलाल जामताड़ा के महुल डंगाल का बताया जाता है. आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर टिकट घर में छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इन दोनों के पास से सुरत का दो, ओखा व अहमदाबाद का एक-एक आरक्षित टिकट बरामद किया गया . जबकि तीन भरी हुई आरक्षण पर्ची व 20 खाली पर्ची समेत नगदी राशि भी आरपीएफ ने जब्त किया है. दोनों के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट, मधुपुर में कांड संख्या 401/15 रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.