15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने पार्टी की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी: शत्रुघ्न

पटना. भाजपा सांसद व शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात शिष्टाचार वश व निजी मुलाकात थी. मैंने पार्टी की लक्ष्मण रेखा को नहीं पार किया है. मैं भाजपा में था और आज भी हूं. हालांकि एक प्रश्न के उत्तर में बिहारी बाबू ने कहा कि […]

पटना. भाजपा सांसद व शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात शिष्टाचार वश व निजी मुलाकात थी. मैंने पार्टी की लक्ष्मण रेखा को नहीं पार किया है. मैं भाजपा में था और आज भी हूं. हालांकि एक प्रश्न के उत्तर में बिहारी बाबू ने कहा कि कल क्या होगा यह कौन जानता है.

वे आज एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इधर शनिवार की रात उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात और उसके बाद उसपर सफाई फिर दोपहर में लालू प्रसाद के साथ एक कार्यक्रम में साथ को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. उसके बाद कायस्थ महाकुंभ में वे एक बार फिर जदयू व कांग्रेस नेताओं के साथ दिखे. भाजपा के किसी भी नेता ने उन पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

सांसद श्री सिन्हा ने सुबह कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उनसे हमारे निजी रिश्ते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उनसे मुलाकात हुई थी. वहीं पर तय हुआ था कि मैं उनसे मिलूंगा. मैंने मुख्यमंत्री की तारीफ जरूर की है. उन्हें योग्य व्यक्ति बताया, लेकिन उन्हें विकास पुरूष नहीं कहा. हम बिहार के हैं और हम अपने मुख्यमंत्री की तारीफ नहीं करेंगे तो कौन करेगा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा ‘ जरा सी बात का लोग अफसाना बना देते हैं’ . मेरी थाली नहीं छिनी गयी, उन्होंने तो मुङो काफी पिलायी.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की रैली में नहीं बुलाया गया था. जदयू में जाने या भाजपा से पाला बदलने के सवाल पर कहा मैं भाजपा में हूं. वैसे कल क्या होगा पता नही. पार्टी रखेगी , निकालेगी या क्या करेगी मुङो नहीं पता. पार्टी जो भूमिका तय करेगी उसे पूरा करूंगा. भाजपा मेरे लिए पहली व अंतिम पार्टी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें