21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक शिकारपुर. यातायात के दबाव और अतिक्रमण से उपरि सेतु का कार्य हो रहा बाधित, अड़चनों पर लगे विराम, तो पूरा हो निर्माण

पटना सिटी: एनएच को पुरानी बाइपास से जोड़ने के लिए सात सालों से निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु के निर्माण कार्य के लिए अधिगृहीत जमीन का विवाद काफी हद तक सुलझ गया है. इसके बाद भी अड़चनों की वजह से निर्माण कार्य में गति नहीं आ रही है. दरअसल गुरु गोविंद सिंह पथ व मोरचा […]

पटना सिटी: एनएच को पुरानी बाइपास से जोड़ने के लिए सात सालों से निर्माणाधीन चौक शिकारपुर उपरि सेतु के निर्माण कार्य के लिए अधिगृहीत जमीन का विवाद काफी हद तक सुलझ गया है.

इसके बाद भी अड़चनों की वजह से निर्माण कार्य में गति नहीं आ रही है. दरअसल गुरु गोविंद सिंह पथ व मोरचा रोड से पुरानी बाइपास सुदर्शन पथ में ट्रैफिक दबाव कायम रहने व चौक शिकारपुर नाला पर सड़क घेर दुकानदारी करनेवालों की वजह से निर्माण कार्य में गति नहीं आ रही है. अब तो स्थिति यह है कि निर्माण कंपनी के लोगों ने प्रशासन से पटना साहिब स्टेशन से मालगोदाम के रास्ते चौक शिकारपुर नाला पर आनेवाले वाहनों के परिचालन रोकने व मार्ग बदल परिचालित कराने की मांग रखी है. ताकि निर्माण कार्य में गति आ सके. इसी प्रकार गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते में चौक शिकारपुर नाला पर सड़क किनारे फल सब्जी की दुकान लगानेवाले व फुटपाथी दुकानदारों की वजह से भी कार्य बाधित हो रही है.

पाइप लाइन व बिजली के खंभों की हो शिफ्ंिटग : निर्माण कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक अश्विनी कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रशासन ने मार्च, 2015 तक जमीन उपलब्ध करा दिया है. अब कार्य चल रहा है. लेकिन, निर्माण स्थल के नीचे जलापूर्ति पाइप लाइन होने, बिजली खंभा व तार होने की वजह से भी कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से निर्माणाधीन सेतु के पास सड़क व नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नाला निर्माण कार्य 50 फीसदी हो चुका है. उम्मीद है कि मार्च, 2016 तक उपरि सेतु के निर्माण पुरा हो जायेगा. इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन की ओर से सहयोग मिले. कंपनी ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों को सूचित किया है. उनके द्वारा सहयोग मिलते ही कार्य में तेजी आयेगी.
2008 में शुरू हुआ कार्य
उपरि सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2008 के अक्तूबर माह में आरंभ हुआ था. स्थिति यह है कि सात साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. उपरि सेतु के निर्माण कार्य के लिए आरंभ में गुरु गोविंद सिंह पथ से लेकर न्यू बाइपास रोड में एनएच तक उपरि सेतु निर्माण एक किलोमीटर होना था. बाद में नवचयनित पटना साहिब स्टेशन मार्ग के लिए 28 करोड़ की योजना है. जहां सेतु का निर्माण होना है. इधर स्थिति यह है कि निर्माण कार्य की वजह से सड़कें गड्डों में तब्दील है, जिस कारण लोगों को मार्ग में आवाजाही में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें