मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया है. उन्होंने शनिवार रात एक के बाद एक 14 ट्वीट किये और अपनी भावना फैंस के सामने रखा. उनके इस ट्विट पर प्रतिक्रिया देते हुए शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सलमान खान ने कुछ कहा है तो उनकी भावनाओं को समझना चाहिए.
Agar usne aisa kaha hai to aap uski bhaavnayon ko samajhiye: Shatrughan Sinha on Salman’s tweets pic.twitter.com/cL19QkGO4t
— ANI (@ANI) July 26, 2015
वहीं अभिनेता रजा मुराद ने कहा है कि यह सलमान खान की व्यक्तिगत राय है. लोकतंत्र में सभी को विचार अभिव्यक्ति का हक है. वह भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं. वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान उनके बचाव में आ गये हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबको अपना पक्ष रखने का हक है. सलीम खान ने कहा कि यदि कोई किसी बात की जानकारी नहीं रखता तो उसकी बात को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए. सलमान इस देश के नागरिक हैं और उन्हें अपनी बात कहने का हक हैं मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
That's Salman's personal opinion,he hs a right to express opinion as a citizen of democratic nation: Actor Raza Murad pic.twitter.com/6otMk0Mc2a
— ANI (@ANI) July 26, 2015
आपको बता दें कि बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया है. उन्होंने शनिवार रात ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने मन की बात सबके सामने रखी. सलमान खान ने ट्विटर वॉल पर लिखा कि टाइगर मेमन के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए.
उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक टीवी चैनल पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि सलमान खान को अपना ट्वीट वापस लेना चाहिए, नहीं तो वे उनपर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेंगे. उज्जवल निकम ने कहा कि वे अपनी लोकप्रियता का गलत फायदा उठा रहे हैं. सहानुभूति व्यक्तिगत हो सकती है. उन्होंने ट्वीट करके कानून को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि आप ट्वीट करके 257 लोगों के मौत के आरोपी को बरी करने की बात कर रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि आप देश की जनता के मन में कानून के बारे में संदेह पैदा कर रहे हैं.