नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करके फंस गये है. उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक टीवी चैनल पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि सलमान खान को अपना ट्वीट वापस लेना चाहिए, नहीं तो वे उनपर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेंगे.
सरकारी वकील ने कहा कि वे अपनी लोकप्रियता का गलत फायदा उठा रहे हैं. सहानुभूति व्यक्तिगत हो सकती है. उन्होंने ट्वीट करके कानून को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि आप ट्वीट करके 257 लोगों के मौत के आरोपी को बरी करने की बात कर रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि आप देश की जनता के मन में कानून के बारे में संदेह पैदा कर रहे हैं.
सरकारी वकील ने कहा कि सलमान ने रात में ट्वीट किया मैं समझ सकता हूं , उनकी क्या स्थिति रही होगी. उन्हें अपने कानून विरोधी ट्वीट वापस लेने चाहिए. आपको बता दें कि शनिवार रात सलमान खान ने 51 मिनट में 14 ट्वीट किये जिसमें उन्होंने लिखा है कि याकूब मेमन को फांसी देना इंसानियत के खिलाफ होगा. टाईगर मेमन को पकड़कर फांसी दी जानी चाहिए.
उनके अच्छे ट्वीट के बारे में उज्जवल निकम ने कहा कि वे एक अभिनेता हैं और एक हाथ से गाल में मारना और दूसरे हाथ से सहलाना उन्हें बखूबी आता है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से इस बारे में बात कर करूंगा. सलमान के ट्वीट में कोर्ट की तौहीन करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
एमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के विरोध के संबंध में जब सरकारी वकील से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओवैसी ने कानून विरोधी बात नहीं की है न ही उन्होंने याकूब को फांसी दिये जाने का विरोध किया है. मैं उनकी बातों पर गौर कर रहा था लेकिन ओवैसी की बातों में कुछ कानून विरोधी शब्दों का उपयोग नहीं किया गया.