Advertisement
घटिया भाषण, टू मच हो गया : लालू प्रसाद
पीएम नरेंद्र मोदी पर राजद सुप्रीमो का पलटवार पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका भाषण ओछे राजनीति से प्रेरित था. उनके घटिया भाषण में टू मच हो गया. क्या कोई प्रधानमंत्री यह कह सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का डीएनए खराब है. लालू […]
पीएम नरेंद्र मोदी पर राजद सुप्रीमो का पलटवार
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका भाषण ओछे राजनीति से प्रेरित था. उनके घटिया भाषण में टू मच हो गया. क्या कोई प्रधानमंत्री यह कह सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का डीएनए खराब है. लालू प्रसाद ने परिवार के लिए जहर पी लिया. उन्होंने कहा कि किसके परिवार में लोग राजनीति में नहीं है.
पर भाजपा का तो परिवार ही नहीं है. (इशारों में सीएम कैंडिडेट मामले में निरवंश की ओर संकेत किया). अगर मोदी ने राजद का नाम रोजाना जंगलराज का डर पर कहा तो वह भाजपा का नाम रखते है- भारत जलाओ पार्टी. उन्होंने कहा कि मोदी जी लोगों को उल्लू मत बनाइये. बिहार को किसी हालत में गुजरात नहीं बनने दिया जायेगा. चुनाव आया है तो जीतन राम मांझी याद आ रहे हैं.
नीतीश कुमार ने मांझी की थाली नहीं छिनी. मांझी की कश्ती डूब गयी है. बीजेपी वोट के लिए उसे जिंदा रखना चाहती है. मांझी को नीतीश कुमार ने नहीं हटाया वह खुद हट गये. नरेंद्र मोदी क्या है, उनको सभी जानते हैं. अब आगे बढ़कर उसकी एक-एक कलई खोलेंगे. पूरा बिहार घूम कर यादवों को जंगली कहने की बात बताऊंगा.
जब बिहार का बंटवारा हुआ और उद्योग सहित सभी कारखाने झारखंड में चले गये. उस समय अटल बिहारी सरकार केंद्र में थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बंटवार के बाद बिहार की यथा
स्थिति बनाये रखने के लिए एक लाख 80 हजार करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को दिया. इसे विधानसभा से पारित भी कराया गया.
बिहार को मिला ठनठन गोपाल. यूपीए-दो में वित्त आयोग गठित हुआ था अब उसकी रिपोर्ट आ गयी है. उसके अनुसार केंद्र सरकार को सभीस्नेतों से कुल 15-16 लाख करोड़ की आय होगी. इसमें से केंद्र सरकार सभी राज्यों के बीच छह लाख करोड़ का बंटवारा किया जायेगा. यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.
आज धरना पर बैठेंगे
पटना. केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़ों को शीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद रविवार को गाांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के पास सुबह नौ बजे से धरना का कार्यक्रम है.
सौगात देने नहीं वोट लेने आये थे
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम सौगात देने के लिए नहीं आये. वे वोट का सौगात लेने के लिए आये हैं. मोदी जी के बिहार आगमन का मतलब सभी समझ रहे हैं. पूरा दमखम व चेला-चाटियों के साथ पैर जमाने आये हैं. लोकसभा चुनाव में लोगों से झांसे में वोट ले लिया. अब बीजेपी लड़ाई में ही नहीं है.
पीएम ने पांच साल में पौने चार लाख करोड़ मिलने की बात कही. पीएम बिहार के लोगों को उल्लू नहीं बना सकते. जब बिहार आये थे तो उनको बताना चाहिए कि अब तो बीजेपी की सरकार केंद्र में बन गयी. स्विस बैंक में जमा 26 लाख करोड़ का क्या हुआ? विदेशों में जमा कालाधन एक माह में क्यों नहीं लाये? बार-बार चुनाव में लोगों को पॉकिट से स्लिप निकाल कर दिखाते थे कि विदेशों में जमा कालाधन लाकर हर भारतीय के खाता में 15-15 लाख जमा करेंगे, यह पैसा क्यों नहीं जमा हुआ? अच्छे दिन का क्या हुआ?
24 घंटे बिजली देने का क्या किया. मढ़ौरा कारखाना का क्या हुआ? मोदी बुलेट ट्रेन की बात करता है. सोनपुर का पुल उन्होंने दिया है. हरनौत कारखाना का पैसा उन्होंने जारी किया. रेल की हालत बद से बदतर हो गयी है. अब वह रेल को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement