दस्तावेज संघ ने सरकार को दी चेतावनी, कहा : मांगी नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया जायेगा निबंधन कार्यालय
पूर्णिया : बिहार दस्तावेज नवीस संघ का 17वां दो दिवसीय आम सम्मेलन स्थानीय कला भवन में शनिवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की ओर से झंडोत्तोलन से प्रारंभ हुआ.
इसके बाद संघ के बयोवृद्ध सदस्य राम नारायण यादव ने दीप प्रज्वलित कर सभा का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड दस्तावेज नवीस के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय ने अध्यक्षता की.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिन्हा ने सरकार से मांग की है कि दस्तावेज लेखक कल्याण कोष की स्थापना हो और प्रस्तावित ऑनलाइन निबंधन प्रणाली व्यवस्था को सरकार वापस ले.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को बिना शर्त दस्तावेज लेखक की अनुज्ञप्ति प्रदान करें. उन्होंने दस्तावेज लेखकों को बैठने के लिए शेड का निर्माण सरकारी खर्च पर करने की मांग की. संघ के महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा ने भी अपने प्रतिवेदन में प्रांतीय अध्यक्ष की मांग को उचित बताया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उक्त मांगों को नहीं मानी गयी, तो निबंधन कार्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया जायेगा.
इस अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष बलदेव प्रसाद यादवेंदु ने कहा कि हमारे संघ के पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
उन्होंने कहा कि हमारे संघ के सदस्यों के बीच हमेशा भ्रातृत्व और सौहार्द का दीप प्रज्वलित रहे. उन्होंने सदस्यों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिन्हा, स्वागत समिति के संयोजक दुर्गा राय, निबंधन पदाधिकारी मनींद्र नाथ झा के अलावा दस्तावेज नवीस संघ के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.