मुजफ्फरपुर : शनिवार को बेला के बढ़ चौक निवासी डॉ राजू कुमार को एटीएम ठगी का शिकार बनाया. ठगी करने वालों ने इनके दो एटीएम से दो हजार रुपये की ऑनलाइन सॉपिंग कर ली. जब डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज आया तो इन्हें पता चला कि इनके साथ ठगी हुई.
इसके बाद इन्होंने थाने में फोन किया तो वहां कल आने की बात कही गई. डॉक्टर राजू ने बताया कि शनिवार की शाम फोन आया तथा खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके एटीएम का वैलीडिटी खत्म हो रहा है इसे सही करवा ले. इसके बाद उनके एसबीआइ एटीएम कार्ड का नंबर व वैलीटी डेट पूछा. साथ ही दूसरे बैंक के एटीएम की यही जानकारी ली. महज दस मिनटों में ही उनके एटीएम से मार्केटिंग हो गई.
इनके मोबाइल पर मैसेज आया की एसबीआइ के एटीएम से 800 और बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 1200 रुपये की मार्केटिंग हो गई.
इसके बाद इनके एकाउंट कुछ रुपये शेष रह गये. तब जाकर इन्हें पता चला कि यह ठगी के शिकार हो गये है.