14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : दो साल में ही फेल हुई फ्लाइट सेवा

देवघर : इस बार बाबा के भक्तों को रांची से बाबाधाम आने के लिए श्रावणी मेले में फ्लाइट की सुविधा नहीं मिलेगी. क्योंकि झारखंड सरकार के नागर विमानन विभाग ने इस साल फ्लाइट मेंटेनेंस का बहाना बनाकर श्रावणी मेले में फ्लाइट से वीआइपी दर्शन की सुविधा को समाप्त कर दिया है. इस बार वीआइपी भक्तों […]

देवघर : इस बार बाबा के भक्तों को रांची से बाबाधाम आने के लिए श्रावणी मेले में फ्लाइट की सुविधा नहीं मिलेगी. क्योंकि झारखंड सरकार के नागर विमानन विभाग ने इस साल फ्लाइट मेंटेनेंस का बहाना बनाकर श्रावणी मेले में फ्लाइट से वीआइपी दर्शन की सुविधा को समाप्त कर दिया है.
इस बार वीआइपी भक्तों को सड़क मार्ग या ट्रेन से ही बाबाधाम आना होगा. महज दो साल में ही झारखंड सरकार की फ्लाइट से वीआइपी दर्शन की सुविधा पर ग्रहण लग गया है. अधिकारी की मानें तो उनके पास जो विमान हैं उनका मेंटेनेंस चल रहा है और बाहर से चार्टर प्लेन मंगवाना बहुत महंगा है. इसलिए यह सेवा इस बार बंद कर दी गयी है.
करोड़ों के चार्टर प्लेन हुए बेकार
नागर विमानन, झारखंड के पास चेक रिपब्लिक में बने 08 से 12 सीटर स्पेशल चार्टर प्लेन स्टेट हैंगर में सालों से रखे हैं. पायलट ट्रेनिंग से लेकर झारखंड दर्शन प्रोग्राम के लिए इन विमानों का उपयोग होना था लेकिन कई वर्षो से इस प्लेन का उपयोग नहीं हो रहा है.
सरकार ने श्रावणी मेले में रांची से देवघर वीआइपी दर्शन की सुविधा के तहत उक्त प्लेन के उपयोग की योजना बनायी थी. उद्देश्य था कि इस सुविधा से झारखंड सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और साथ ही टूरिज्म का विकास भी होगा, लेकिन यह योजना शुरू होने के पहले ही बंद हो गयी, क्योंकि नागर विमानन विभाग ने इसके लिए इस बार कोई तैयारी ही नहीं की.
2013-14 में शुरू हुई थी चार्टर प्लेन की सेवा
श्रावणी मेले के दौरान देश के कोने-कोने से भक्त जो बाबा बैद्यनाथ की पूजा करना चाहते हैं, उनके लिए 2013-14 में वीआइपी दर्शन के तहत व्यवस्था की गयी थी. इसी के तहत रांची से देवघर फ्लाइट सेवा की शुरुआत नागर विमानन विभाग की ओर से एक ट्रेवल्स और टूरिस्ट कंपनी ने की थी.
जिसमें 9999 रु पए के पैकेज में फ्लाइट से देवघर ले जाने, वहां बाबा के दर्शन कराने और फिर उसी फ्लाइट से वापस रांची लाने की सुविधा दी गयी थी. उस समय इसका अच्छा रिस्पांस भी मिला था. रांची से बड़ी संख्या में लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया था. उसके लिए बाहर से नौ सीटर एक चार्टर प्लेन मंगवायी गयी थी, जिसमें हर दिन रांची से नौ लोगों ने बाबा के दर्शन के लिए देवघर लाया-ले जाया गया था.
इस बार चार्टर प्लेन की सुविधा नहीं
झारखंड सरकार के नागर विमान विभाग के पास जो प्लेन हैं, उनका मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इस कारण रांची से देवघर के वीआइपी दर्शन के लिए जो प्लेन सेवा रांची से देवघर के बीच चलती थी, वह इस साल नहीं चलेगी.
-कैप्टन एसपी सिन्हा, इंचार्ज, स्टेट हैंगर ,नागर विमानन विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें