रांची : लोअर बाजार पुलिस ने आजाद बस्ती निवासी मो शकील और मो मोइन को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. दोनों पर तवा से अपनी मां जुबैदा खातून के सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर देने का आरोप है. पुलिस के अनुसार मां और बेटे के बीच झगड़ा आपसी विवाद के लेकर 24 जुलाई को हुआ था. झगड़े के बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे थे.
इसके बाद आपस में समझौता कर वापस चले गये थे. घर जाने के बाद फिर से दोनों बेटों ने मिल कर जुबेदा खातून पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जुबैदा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया.