जमशेदपुर : पावर ऑफ अटॉर्नी समेत तमाम दस्तावेज बनाने के शुल्क में बढ़ोतरीहोगी. अक्तूबर से नये रेट को प्रभाव में लाने की योजना है. इसके लिए निबंधन (रजिस्ट्री) विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है.
इसमें कई सारे शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. निबंधन विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में उक्त फैसला लिया गया था. विभाग को सभी जिलों से मिली रिपोर्ट में पता चला कि शहरी इलाके में पावर ऑफ अटॉर्नी से अधिक काम हो रहा है.
वहीं शहरी क्षेत्र में पावर ऑफ अटॉर्नी लेने वालों की संख्या अधिक है. इसके बाद इसका शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया. एक अगस्त से रजिस्ट्री की नयी दर लागू हो रही है. इसके बाद उक्त शुल्क या फीस को लगभग दोगुना करने की योजना है. बताया जाता है कि राज्य सरकार एक बार फिर रेट की समीक्षा करेगी. इसके बाद नया रेट टैरिफ को अंतिम रूप देने के साथ मंजूरी दी जायेगी.
नया रेट लागू करने का विचार : एआइजी. नया रेट लागू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द ही बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा.
-एसएम सिद्दिकी, एआइजी, रजिस्ट्रार