10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर परिवर्तन रैली, जानिए पीएम मोदी की कही गयी दस बडी बातें

मुजफ्फरपुरः बिहार दौरे के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर में एक परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर तीखा हमला बोला. एक और जहां उन्होंने नीतीश पर बिहार की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया वहीं लालू पर भी सांप और जहर वाले […]

मुजफ्फरपुरः बिहार दौरे के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर में एक परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर तीखा हमला बोला. एक और जहां उन्होंने नीतीश पर बिहार की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया वहीं लालू पर भी सांप और जहर वाले कथन को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह अपने स्वार्थ के लिए जहर पी रहे हैं. उन्होंने यहां की जनता से दो-तिहाई मतों से एनडीए को सत्ता में लाने की अपील की. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के दौरान कही गयी दस बडी बातें-

1.सेवा का मौका दे 60 दिन में बिहार की तस्वीर बदल दूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश बिहार को फिर जंगल राज की ओर ला रहे हैं. अगर आप लोगों को जंगल राज से मुक्ति चाहिए तो एनडीए को एक बार सेवा का मौका दीजिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 60 दिन में बिहार की तस्वीर बदल दूंगा.

2. भीड़ बता रही है किसकी सरकार बनेगी

प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे शुरु में विश्वास नहीं था कि यहां इतनी भीड उमडेगी. जहां तक मैं देख रहा हूं मुझे सिर्फ लोग ही लोग दिख रहे हैं. और यह भीड़ बता रही है कि यहां सरकार किसकी बनेगी.

3. नीतीश को हमसे शिकायत थी तो मुझे चाटा मार देते

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश को हमसे शिकायत थी तो मुझे चांटा मार देते, मेरा गला घोंट देते लेकिन उन्होंने तो बिहार की पूरी जनता का गला घोंट दिया.

4.अपने स्वार्थ के लिए जहर पी रहे हैं लालू यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू के सांप और जहर वाले मामले में कहा कि कौन जहर पीता है और कौन पिलाता है इससे बिहार की जनता को कोई मतलब नहीं है. अगर लालू जी जहर पी रहे हैं तो वह अपने स्वार्थ के लिए पी रहे हैं.

5. बिजली तो नहीं आयी पर वोट मांगने आ गये

मोदी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको याद होगा कि उन्होंने कहा था कि अगर हमने बिजली नहीं दी तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. बिजली तो नहीं दी लेकिन वोट मांगने आ गये.

6. आरजेडी का मतलब ‘रोजना जंगलराज का डर’

लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का एक अलग ही मतलब बताया. उन्होंने कहा कि आरजेडी का मतलब है ‘रोजाना जंगलराज का डर’

7.नीतीश पर हमला, उनके डीएनए में गडबड

गठबंधन को लेकर नीतीश पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि उनके तो डीएनए में ही गडबड है.

8. दिल्ली के बाद बिहार के इंजन से विकास की गति तेज होगी

पीएम मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि एक इंजन तो दिल्ली में मिला, एक बिहार में भी मिलेगा तो गाडी अच्छी तरह चलेगी.

9. संसद सत्र के बाद बिहार के लिए बडे पैकेज की घोषणा

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के बारे में बारिकी से अध्ययन किया, जानकारों से बातचीत की. 50,000 करोड़ का पैकेज भी यहां के विकास के लिए कम पडेगा. अभी संसद सत्र चल रहा है इसलिए मेरे मुंह में ताला लगा हुआ है. सत्र खत्म होते ही मैं बिहार के लिए एक बडे पैकेज की घोषणा करुंगा.

10. दो तिहाई बहुमत से एनडीए को जिताने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में यहां की जनता से अपील की कि वह एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जीत दिलाकर सेवा का मौका दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें