गोड्डा : गोड्डा-भागलपुर मार्ग स्थित साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी के कार्यालय का ताला शुक्रवार को खोला गया. न्यायालय से प्राप्त निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी फुलेश्वर मुमरू व थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो की मौजूदगी में साईं प्रसाद के कार्यालय में पड़े कागजातों व अन्य समानों को खंगाला गया. मालूम हो कि चिट फंड कंपनी साईं प्रसाद सहित अन्य कंपनियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ताला जड़ दिया था.
जिले के अलग-अलग प्रखंडों में भी चिट फंड कंपनियों पर कार्रवाई की गयी थी. इसके बाद नगर थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. राजदरबार में ही साईं प्रसाद का कार्यालय चल रहा था. भवन मालिक द्वारा खाली कराने का आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद ही कार्रवाई की गयी.