जमुई/बांका : जमुई व बांका जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी व दो स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं. सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी. भूल्लो गांव में खेत में काम कर रहे केदार महतो (55 वर्ष), भूल्लो पंचायत के ही लछुआड़ गांव के किसान सीताराम मिस्त्री (60 वर्ष) की वज्रपात से मौके पर मौत हो गयी.
थाना क्षेत्र के ही बाल्डा गांव में नरेश यादव की आठ वर्षीय पुत्री राखी कुमारी की मौत भी वज्रपात से हो गयी. राखी कुमारी पिता के साथ खेत में काम कर रही थी. दरखा गांव निवासी मो अनवर पिता मो मौजाउद्दीन (25 वर्ष) की मौत भी वज्रपात से हो गयी.
बांका प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत खरना गांव में शुक्र वार की दोपहर रिमङिाम बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
मृतक चांसी यादव 36 वर्ष पिता मसूदन यादव खेत में काम कर रहा था. वहीं बेहरा पंचायत के कल्याणपुर गांव के बहियार में शुक्रवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. कल्याणपुर गांव निवासी राम मंडल की पत्नी बबीता देवी (42 साल) गांव के समीप खेत में धान रोपनी कर रही थी.