ऐसे में क्या प्रधानमंत्री इनके बारे में कुछ घोषणा करेंगे? उक्त बातें बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की ओर शुक्रवार को समारणालय में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहीं. प्रदर्शन के दौरान घोषणा की गयी कि रसोइया संघ व अन्य सेवा कर्मियों मोर्चा के आह्वान पर 5, 6, 7 अगस्त को पूरे बिहार में रसोइया अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे.
इसमें रसोइया को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतनमान 15,000 रुपये देने, नियमित भुगतान बैंक खाता के माध्यम से करने, नियुक्ति पत्र व हस्ताक्षर की गारंटी, साल में चार सूती वर्दी, खाना बनाने व खिलाने के अलावा अन्य काम पर रोक, चिकित्सा व सामाजिक पेंशन देने की मांग शामिल है. प्रदर्शन से पूर्व संघ के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय पर पहुंचा. रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शारदा देवी व सचिव शीला देवी ने किया. मुख्य वक्ताओं में खेमस जिला सचिव शत्रुध्न सहनी, माले नेता सूरज कुमार सिंह, राजेश रंजन, मो तैय्यब, महाकांत झा, कुमारी अनिता आदि शामिल थे.