अब उन्हें उसी नरेंद्र मोदी के पटना आने पर गुलदस्ता लेकर उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर विमान की सीढ़ियों के पास खड़े होकर नमो के उतरने का इंतजार करना पड़ेगा. नीतीश कुमार ने नमो को अपमानित करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया भोज तक रद कर दिया था, लेकिन अब वे रेड कारपेट बिछा कर उसी व्यक्ति के स्वागत में खड़े रहेंगे.
Advertisement
बिहार को करोड़ों की सौगात देंगे प्रधानमंत्री : सुशील मोदी
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री शनिवार को बिहार को करोड़ों का सौगात देंगे. बिहार के लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने की तसवीर छपने पर सियासी तूफान खड़ा […]
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री शनिवार को बिहार को करोड़ों का सौगात देंगे. बिहार के लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने की तसवीर छपने पर सियासी तूफान खड़ा किया था.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक से लेकर पटना हवाई अड्डे तक बार-बार प्रधानमंत्री मोदी से मजबूरी में हाथ मिलाना पड़ रहा है. उनसे हाथ मिलाने से बचने के लिए ही उन्होंने अहंकार में आकर भाजपा से गंठबंधन तोड़ दिया था, लेकिन लालू प्रसाद के चरणों पर गिरने में उनका अहंकार आड़े नहीं आया. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि वे दस साल में भी यूपीए सरकार के वादे क्यों नहीं पूरे करा पाये. हल्दिया-जगदीशपुर गैस पाइप लाइन क्यों नहीं शुरू हो पायी. ़सिंचाई के लिए अलग फीडर लगाने की 8000 करोड़ की बिजली योजना आज तक क्यों नहीं प्रारंभ हुई. दस साल में भी दनियावां-बिहार शरीफ नयी रेल लाइन की शुरुआत क्यों नहीं हो सकी. यूपीए के कार्यकाल में दीघा रेल पुल क्यों नहीं चालू हो सका. नरेंद्र मोदी पटना में दीघा रेल पुल का उद्घाटन न कर सकें, इसलिए नीतीश सरकार ने पुल के एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी की इसके कारण बिहार के लाखों लोगों को अभी तक गांधी सेतु का विकल्प नहीं मिल पाया. नीतीश कुमार के अहंकार और केंद्र से लगातार टकराव की राजनीति के चलते बिहार का बहुत नुकसान हो चुका है. दो महीने बाद होनेवाला विधानसभा चुनाव हालात बदलने का मौका बनेगा.
मनमोहन 10 साल में एक बार भी नहीं आये बिहार
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मात्र 13 महीने बाद बिहार आ रहे हैं. वे आगे भी यहां आते रहेंगे, लेकिन नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जिस कांग्रेस के साथ हैं, उसके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दस साल में एक बार भी पटना या मुजफ्फरपुर नहीं आये. प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये की नयी विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ ही उन योजनाओं को भी प्रारंभ करेंगे, जिन्हें यूपीए सरकार शुरू नहीं करा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement