12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो के रिमोट से चलेगा भाजपा का ‘सीएम’: जयराम

पटना: बिहार में यदि भाजपा की सरकार बनी, तो जो भी सीएम होगा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिमोट से चलेगा. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयराम रमेश ने कही. वे सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश भर में आज ‘गुजरात मॉडल’ की चर्चा […]

पटना: बिहार में यदि भाजपा की सरकार बनी, तो जो भी सीएम होगा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिमोट से चलेगा. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयराम रमेश ने कही. वे सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि देश भर में आज ‘गुजरात मॉडल’ की चर्चा हो रही है.

कहा जा रहा है कि इस मॉडल से ही देश का विकास होगा. सच तो यह है कि इस मॉडल ने गुजरात का भट्ठा बैठाया है. यह गुजरात नहीं, ‘मोदी मॉडल’ है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं शिशु कल्याण विभाग और यूनीसेफ की सव्रे रिपोर्ट भी दिखायी. उन्होंने कहा कि सव्रे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में बिहार गुजरात से काफी आगे है. बिहार में दो वर्ष से कम उम्र के 60 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया गया है, जबकि गुजरात के 56 प्रतिशत बच्चों को ही टीका लगाया गया है.

कुपोषण के मामले में गुजरात को देश में 21 वां स्थान हासिल हैं, जबकि बिहार को 18 वां ! यह हाल गुजरात का तब है, जब नरेंद्र मोदी वहां के 12 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहे थे. महिला एवं शिशु कल्याण विभाग और यूनीसेफ की सव्रे रिपोर्ट को प्रधान मंत्री ने दबाये रखा है. सदन में मैंने इसे जारी करने की मांग भी की, पर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. भाजपा का प्रचार तंत्र लगातार कह रहा है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे. सच तो यह है कि यूपीए शासन में बिहार के लिए शुरू की गयी योजनाओं को ही वे कल रिलांच करेंगे. इधरविधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र के बिहार विरोधी रवैये को कांग्रेस और बरदाश्त नहीं करेगी. वे कारगिल चौक पर महाधरना व उपवास कार्यक्रम में बोल रहे थे. काम किसी ने किया और नाम कोई और भुनायेगा. बिहार को 14 माह में जितना नजरअंदाज किया गया, उतना 10 वर्षो में कभी नहीं किया गया.

यूपीए सरकार ने बिहार में 18 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के लिए 12 हजार करोड़ की मंजूरी तीन वर्षो में दी थी, किंतु नमो सरकार ने 2014-15 और 2015-16 में कोई मंजूरी नहीं दी. बहुत होगा तो बिहार को ग्रामीण सड़कों के नाम पर महज दो हजार करोड़ रुपये ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ खिलवाड़ कर रही है.

बसुंधरा, अशोक चौहान, रमण कुमार और पंकजा के घोटाले में फंसे होने के मामले में पीएम ने मौन साध रखी है. उन्होंने कहा कि जतीय जनगणना उनके मंत्री काल में शुरू हुआ था. 25 करोड़ लोगों का सव्रेक्षण हुआ था, आज उसे मोदी सरकार जारी नहीं कर रही है, क्यों? जीएसटी को ले कर भी भाजपा में कम विवाद नहीं है. सुशील मोदी जीएसटी लागू करने के पक्ष में थे, तो नरेंद्र मोदी खिलाफ. आज खुद पीएम कह रहे हैं कि जीएसटी के देश का विकास नहीं हो सकता. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विस अधय्क्ष सदानंद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें