7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में होगा बीएड में नामांकन

रांची : रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में सत्र 2015-17 के लिए बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सितंबर से कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया है. तीनों कॉलेजों के प्राचार्यो व को-ऑर्डिनेटर को फॉर्म बिक्री से लेकर फॉर्म […]

रांची : रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में सत्र 2015-17 के लिए बीएड कोर्स में नामांकन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सितंबर से कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया है.
तीनों कॉलेजों के प्राचार्यो व को-ऑर्डिनेटर को फॉर्म बिक्री से लेकर फॉर्म मंगाने, स्क्रूटनी, नामांकन लेने, कक्षाएं शुरू करने व एकेडमिक कैलेंडर तैयार रखने का निर्देश दिया है, ताकि एनसीटीइ द्वारा तीनों कॉलेजों का निरीक्षण के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाये. एनसीटीइ ने पांच अगस्त 2015 को रांची कॉलेज के निरीक्षण की तिथि तय की है. रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में एनसीटीइ टीम का निरीक्षण 20 अगस्त से पूर्व होने की संभावना है.
तीनों कॉलेजों ने एनसीटीइ को निरीक्षण शुल्क जमा कर दिया है. शुक्रवार को कुलपति ने तीनों कॉलेजों के प्राचार्यो व को-ऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, एफए, एफओ, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.
बैठक में बताया गया कि तीनों कॉलेजों में एनसीटीइ के गाइडलाइन के मुताबिक आधारभूत संरचना व फैकल्टी की नियुक्ति 31 अक्तूबर तक पूरा कर लेना है. रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में आधारभूत संरचना पूरी है, जबकि रांची कॉलेज में कुलपति के आदेश पर एमसीए भवन को बीएड कोर्स के लिए आवंटित कर दिया गया है.
एनसीटीइ के गाइडलाइन के मुताबिक रांची कॉलेज में भी भवन मिल जाने के कारण आधारभूत संरचना पूरी हो जायेगी. नये नियम के मुताबिक दो-दो यूनिट में 100 सीटों पर नामांकन होगा, जबकि कुल शिक्षकों (गेस्ट फेकल्टी सहित) 15 व एक प्राचार्य/को-ऑर्डिनेटर रहेंगे. इसके अलावा तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भी नियुक्ति होगी.
एक साथ होगी परीक्षा
बैठक में कुलपति ने निर्देश दिया कि तीनों कॉलेजों में नामांकन का विज्ञापन एक साथ जारी होगा. फॉर्म की बिक्री भी एक साथ होगी. इसके बाद कॉलेज अपनी सुविधानुसार फॉर्म मंगाने, स्क्रूटनी व नामांकन की तिथि तय करेंगे. तीनों कॉलेजों में कक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. तीनों कॉलेजों में एक सिलेबस सहित सेंटअप, परीक्षा, प्रैक्टिकल आदि एक साथ होंगे.
रांची : रांची विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों का पीएफ काटने से विवि प्रशासन ने इनकार कर दिया है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने पीएफ काटने के मुद्दे पर शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी.
बैठक में कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विवि अंतर्गत कॉलेज में वित्तीय मामला राज्य सरकार से निर्देश पर संचालित होता है. ऐसे में पीएफ काटने का फैसला विवि अकेले नहीं ले सकता है.
कुलपति ने अधिकारियों से कहा कि वे इससे संबंधित प्रस्ताव में सारी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के पास भेज दें. ताकि राज्य सरकार से मार्ग दर्शन प्राप्त किया जा सके. कुलपति ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2016 से सभी अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट को हटाने पर विचार किया जायेगा.
रांची : विवि मुख्यालय के कर्मचारियों ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यहां शिक्षकों की सुनवाई जल्दी हो जाती है जबकि कर्मचारियों का काम लटका दिया जाता है. मानव संसाधन और तकनीकी खामियों का हवाला देकर कर्मियों का काम लटका दिया जाता है.
शुक्रवार को मुख्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का डेढ़ घंटे तक घेराव किया. अपराह्न् तीन बजे सभी कर्मचारी कुलपति के कार्यालय कक्ष में पहुंचे और कहा कि पिछले 20 वर्ष से कर्मचारियों को पंचम वेतनमान की अंतर राशि नहीं मिली है, जबकि शिक्षकों का छठे वेतनमान का भी एरियर मिल गया है. कर्मचारी नेता अब्दुल बारी व अजरुन ने कुलपति से कहा कि कर्मचारियों के पांचवें व छठे वेतनमान में कई त्रुटियां हैं. एरियर का भी भुगतान नहीं किया गया है. कई कर्मचारियों का वेतन निर्धारण अब तक नहीं हो पाया है, जबकि वे सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. 30 वर्षो से कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं मिली है.
विवि प्रशासन की ओर से हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कार्य नहीं होता है. कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान विवि व राज्य सरकार के स्तर से किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी पांडेय, रामजी प्रसाद, आरबी महतो, गणोश राम, बुधुवा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें