सीतामढ़ी : 13 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय, डुमरा में धरना देने के साथ प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सेविकाएं केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ तरह-तरह की नारे लगा रही थी. धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व संघ की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी व महामंत्री पूनम कुमारी कर रही थी.
कड़ी धूप का असर नहीं
सेविकाओं ने जुलूस निकाला जो समाहरणालय, बस स्टैंड, बड़ी बाजार, शंकर चौक, कुमार चौक व पोस्ट ऑफिस होते हुए आंबेडकर स्थल पर पहुंचा. वहां पर धरना के माध्यम से सरकार से 13 सूत्री मांगों को पूर्ति करने की मांग की गयी. कड़ी धूप का भी कोई असर सेविकाओं पर नहीं पड़ रहा था. वे मांगों को ले नारेबाजी कर रही थी. सेविकाओं ने काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया.