Advertisement
ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ ने दिया मांगों का ज्ञापन
बक्सर : ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन देकर चार सूत्री मांगों का ब्योरा दिया है, जिसमें संविदा पर बहाल कर्मियों, ग्रामीण आवास सहायकों, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों व लेखा सहायकों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की मांग की गयी. साथ ही इनके पदों को नियमित करने तथा उसके लिए सरकार […]
बक्सर : ग्रामीण आवास कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन देकर चार सूत्री मांगों का ब्योरा दिया है, जिसमें संविदा पर बहाल कर्मियों, ग्रामीण आवास सहायकों, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों व लेखा सहायकों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की मांग की गयी.
साथ ही इनके पदों को नियमित करने तथा उसके लिए सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी को विशेष रूप से निर्देशित करने की मांग रखी गयी है. इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीण आवास कर्मियों का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कराने तथा असामयिक मौत होने पर उनके परिजनों को विशेष सहायता राशि देने और आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है.
इनके प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोस्वामी के साथ कई कर्मी शामिल थे. गोकुल जलाशय योजना के विकास के लिए वर्षो से लड़ाई लड़ रहे क्षेत्र के ग्रामीण शिवजी सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि गोकुल जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाये, तो न सिर्फ राज्य के खजाने में पैसे आयेंगे, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों का भी विकास होगा और उससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement