Advertisement
केंद्रीय विद्यालय ने जीता 8 स्वर्ण पदक
चक्रधरपुर : केवीएस क्षेत्रीय स्पोर्ट्स मीट 2015 का रांची में आयोजन चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम ने अलग-अलग स्पर्धाओं में 25 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें 8 स्वर्ण, 9 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल है. सबसे अधिक 22 पदक ताइक्वांडों में जीता गया है. पदक जीतने वाले बच्चों का […]
चक्रधरपुर : केवीएस क्षेत्रीय स्पोर्ट्स मीट 2015 का रांची में आयोजन
चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम ने अलग-अलग स्पर्धाओं में 25 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें 8 स्वर्ण, 9 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल है. सबसे अधिक 22 पदक ताइक्वांडों में जीता गया है.
पदक जीतने वाले बच्चों का अभिनंदन केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में शुक्रवार को प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्या श्रीमती सावित्री कुमारी ने किया. केवीएस क्षेत्रीय स्पोर्ट्स मीट 2015 का आयोजन रांची में किया गया था. चक्रधरपुर केंद्रीय विद्यालय से ताइक्वांडो, शतरंज, बास्केट बॉल व थ्रो बॉल में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
ताइक्वांडों में मिले 22 पदक: ताइक्वांडों में कुल 24 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 22 ने पदक जीतने में सफलता हासिल की. स्वर्ण पदक जीतने वाले बच्चों में बालक वर्ग से सौरभ मुखी, प्रिंस कुमार, चिराग मुखी, मो गिलमान अनवर व अमित चंदन मुंडा तथा बालिका वर्ग में रश्मि पूर्ती शामिल हैं.
बालक वर्ग से रजत पदक जीतने वालों में मो फरहान, अविनाश कुमार, प्रियांशु किस्कू तथा बालिका वर्ग में पूनम सोय, रोजलीन सोय, श्रद्धा तांती, अलीशा दास व आफरीन बानो तथा कांस्य पदक जीतने वालों में बालक वर्ग से उत्कर्ष कुमार, कुलदीप कुमार, भानु प्रताप, गणोश मुखी व बालिका वर्ग में आयुषी, रोहिणी तिर्की व प्रीति मुमरू शामिल हैं. यह मुकाबला सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय धुर्वा रांची में आयोजित हुआ था.
टीम के सदस्यों के साथ कोच अनुराग शर्मा व शिक्षक संजय गुप्ता व निशु कुमारी गये थे. इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी 6 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में भाग लेंगे. यह मुकाबला बालिका वर्ग का 26 से 30 अक्तूबर तक जयपुर रीजन में और 7 से 11 अक्तूबर तक बालक वर्ग का लखनऊ रीजन में आयोजित होगा.
शतरंज में मिला 2 स्वर्ण व 1 रजत: सीसीएल केंद्रीय विद्यालय रांची में केवीएस रीजनल शतरंज का आयोजन हुआ. जिसमें केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता.
शास्वत पॉल व अंकिता प्रिया को स्वर्ण व आर्यन असगर को रजत पदक मिला. इस टीम के साथ शिक्षक टी मांझी व सीता श्रीवास्तव भी रांची गये थे.
बॉस्केट बॉल की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची: केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर बास्केट बॉल टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची.
केंद्रीय विद्यालय नामकुम में यह मुकाबला खेला गया था. लीग मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम ने 2 मैच जीती और 2 में हार गयी. क्वार्टर फाइनल में हार जाने के कारण मुकाबले से बाहर हो गयी. लेकिन टीम का एक सदस्य इंद्र कुमार बोदरा का चयन क्षेत्रीय टीम में हुआ है. उसे स्टैंड बाइ में रखा गया है. इस टीम के साथ शिक्षक खुरशीद अंसारी व एल जेराय रांची गये थे.
थ्रो बॉल में आरती राव का चयन: केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की आरती राव का चयन क्षेत्रीय टीम में हुआ है. इस टीम के साथ शिक्षिका एन नागेश्वरी व मिस रिजवाना मैथन गयी थी. यह मुकाबला केंद्रीय विद्यालय मैथन डैम धनबाद में खेला गया था. आरती राव अब राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लेगी. 26 से 30 अक्तूबर तक जयपुर रीजन में राष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा.
मो गिलमान अनवर ने जीता स्वर्ण पदक
चक्रधरपुर : मो गिलमान अनवर ने ताइक्वांडो मुकाबला में स्वर्ण पदक जीता है. केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की ताइक्वांडो टीम के साथ गिलमान भी मुकाबला में भाग लेने सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय धुर्वा रांची गया था.
कोच अनुराग शर्मा के मुताबिक अंडर-19 आयु वर्ग से 70 प्लस किलोग्राम वजन की स्पर्धा में गिलमान का मुकाबला बोकारो के एक खिलाड़ी के साथ था. जिसका वजन 90 किलोग्राम था. गिलमान के लिए मुकाबला काफी कठिन था. लेकिन अपनी मेहनत के कारण उसने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की.
गिलमान के मुताबिक फाइनल से पहले मेरे प्रतिद्वंदी ने मुङो मानसिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की थी. मो गिलमान अनवर पत्रकार शीन अनवर का पुत्र है. दूसरी ओर पत्रकार मुकेश कुमार मुकुल के पुत्र अविनाश कुमार को 44-48 किलोग्राम के मुकाबले में रजत पदक मिला है. अविनाश ने अंडर-17 आयु वर्ग के मुकाबले में हिस्सा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement