नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे सामने आ रहा है सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव से पहले अब ओपिनियन पोल रिपोर्ट सामने आने लगा है. बिहार चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और नीलसन ने ओपिनियन पोल किया है. जिसके आधार पर बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की जोड़ी रंग लाने वाली है.
एबीपी-नीलसन सर्वे के अनुसार विधानसभा चुनाव में 48 फीसदी लोगों की राय है कि बिहार में लालू-नीतीश, कांग्रेस और एनसीपी की जोड़ी रंग लाने वाली है. वहीं 48 फीसदी लोगों को लगता है कि बिहार में भाजपा,एलजेपी और जीतन राम मांझी गंठबंधन की सरकार बन सकती है.
* नीतीश हैं लोगों की पसंद
सर्वे के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब रहे हैं. बिहार में अगले मुख्यमंत्री के रूप में लोग फिर ये नीतीश कुमार को देखना चाहते हैं. सर्वे में लगभग 52 फीसदी लोगों की पसंद है नीतीश कुमार, वहीं मात्र 42 फीसदी लोगों की पसंद सुशील मोदी हैं.
* लोकप्रियता के मामले में नीतीश ने मोदी को पछाड़ा
बिहार में ऐसा माना जा रहा है कि फिर से नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपना कमाल दिखा सकते हैं, वहीं एबीपी और नीलसन की मानें तो बिहार में लोकप्रियता के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिये हैं. लगभग 52 फीसदी लोगों के बीच नीतीश लोकप्रिय हैं,वहीं 45 फीसदी लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय हैं.