नयी दिल्ली : मॉनसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. आज कांग्रेस के घोटालों के खिलाफ संसद परिसर में एनडीए सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह से ही एनडीए सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. उनके हाथ में तख्ती है जिसमें कांग्रेस के घोटालों की फेहरिस्त छपी हुयी है.
राज्यसभा में जदयू सांसद शरद यादव एनडीए के धरने पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया में कभी सत्तारुढ दल धरने पर नहीं बैठा है. यह अजीब परंपरा चल गयी है. एनडीए के सांसद किससे मांग कर रहे हैं. भगवान से मांग कर रहे हैं? वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. आज भी ललित मोदी मामले पर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
इधर लोकसभा की कार्यवाही शुरू के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू किया जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगति कर दी. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने आपको नकार दिया है और ठुकरा दिया है जो गुस्सा हमपर क्यों निकाल रहे हो ?