13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर बंटेगी ओआरएस

गोड्डा : सदर पीएचसी में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा ने की. डॉ बेसरा ने बताया कि पखवारा 27 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेगा. एक अगस्त तक सहिया घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले परिवार में ओआरएस वितरण करेगी. […]

गोड्डा : सदर पीएचसी में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा ने की. डॉ बेसरा ने बताया कि पखवारा 27 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेगा. एक अगस्त तक सहिया घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले परिवार में ओआरएस वितरण करेगी. परिवार वालों को लक्षण बचाव व साफ -सफाई की जानकारी देगी.
इसके बाद सहिया को दो से आठ अगस्त तक घर-घर भ्रमण कर माताओं को स्तनपान व पोषण संबंधित परामर्श देने तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर कुपोषण उपचार केंद्र में भरती कराने की बात कही. वहीं बीटीटी मो अंजार अहमद व कुमार आलोक ने सभी सहियाओं को ओआरएस का घोल बनाने के तरीके, हाथ धोने का तरीका, परामर्श की जानकारी तथा प्रत्येक दिन रिपोर्ट करने की बातों की महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर संतोष कुमार झा, सुरेश झा, दिनेश कुमार मंडल, प्रह्वाद कुमार, मलेरिया विभाग के अमित कु मार मिश्र मौजूद थे.
एमपीडब्ल्यू की उपस्थिति पर सवाल
सदर पीएचसी में कोई भी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन के लिए बैठक की जाती है तो विभाग से जुड़े लोगों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. लेकिन मलेरिया विभाग के हटाये गये एमपीडब्ल्यू कर्मी अमित कुमार मिश्र बैठक में शामिल हुए है. जिसे लेकर चर्चा होती रही.
‘‘ मलेरिया विभाग से हटाये गये कर्मी स्वास्थ्य विभाग की बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं. मामले में चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया जायेगा.’’
-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें