Advertisement
देशी कट्टा के दम पर लूटपाट करते दो गिरफ्तार
दो लोडेड देशी कट्टा, एक बाइक, छह हजार आठ सौ बीस रुपये नकद व दो मोबाइल जब्त काठीकुंड : देशी कटट के बल पर सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को वाहन से लूटपाट करने के क्रम में स्थानीय थाना प्रभारी एनएस दादेल ने नाटकीय ढंग से पकड़ा़ दरअसल बुधवार […]
दो लोडेड देशी कट्टा, एक बाइक, छह हजार आठ सौ बीस रुपये नकद व दो मोबाइल जब्त
काठीकुंड : देशी कटट के बल पर सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को वाहन से लूटपाट करने के क्रम में स्थानीय थाना प्रभारी एनएस दादेल ने नाटकीय ढंग से पकड़ा़
दरअसल बुधवार को भारी बारिश के कारण दिन के 11 बजे से ही दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित गुमरा नदी पर बना डायवर्सन जलमगA हो गया था, जिससे पूरे दिन आवागमन ठप था़ इसी का फायदा उठा कर अपराधी सड़क पर वाहनों से हथियार के बल पर लूटपाट कर रहे थ़े
सूचना पाते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच़े पुलिस के आने का आभास होते ही अपराधी भाग निकले, पर दूसरी बार नाटकीय ढंग से पहचान छुपाते हुए पुलिस ने लूटपाट के क्रम में दो अपराधी को लोडेड देशी कटट के साथ गिरफ्तार किया़ हालांकि मौके से दो अपराधी भागने में सफल रह़े थाना प्रभारी एनएस दादेल ने बताया गिरफ्तार मुस्तफा अंसारी और सिराजुल अंसारी बिछियापहाड़ी का रहने वाला है़ जिसके पास से दो लोडेड देशी कट्टा, एक बाइक, 6 हजार 8 सौ बीस रुपये नकद, दो मोबाईल और पहचान पत्र बरामद किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement