9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद जब्ती मामले में फंसे रक्सौल के बीएओ

मोतिहारी : सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों से खाद मंगाकर कालाबाजारी व इसकी जांच में लापरवाही के मामले में रक्सौल के बीएओ बुरी तरह फंस गये हैं. डीएम ने बीएओ के खिलाफ एफआइआर का निर्देश दिया है. डीएम जितेद्र श्रीवास्तव की इस कार्रवाई से कालाबाजारियों में हड़कंप है. मामला रक्सौल के गायत्री ट्रेडर्स से जुड़ा […]

मोतिहारी : सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों से खाद मंगाकर कालाबाजारी व इसकी जांच में लापरवाही के मामले में रक्सौल के बीएओ बुरी तरह फंस गये हैं. डीएम ने बीएओ के खिलाफ एफआइआर का निर्देश दिया है. डीएम जितेद्र श्रीवास्तव की इस कार्रवाई से कालाबाजारियों में हड़कंप है. मामला रक्सौल के गायत्री ट्रेडर्स से जुड़ा हुआ है. घटना को लेकर रक्सौल थाना में कांड 139.14 दर्ज है. इसको लेकर विधि शाखा में भी एक मामला दर्ज हुआ है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने रक्सौल बीएओ को जब्त 179 बैग खाद बेच कर राशि ट्रेजरी में जमा कराने का आदेश दिया था, लेकिन बीएओ ने निर्देश का पालन नहीं किया गया. निर्धारित समय उपस्थित न होकर उन्होंने डीएओ के नाम पत्र लिखा कि उक्त बैग में खाद नहीं मिट्टी है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब्ती के समय ही इस बात का खुलासा क्यों नहीं हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्देश के आलोक में विधि शाखा प्रभारी उपेन्द्र पाल ने 20 जुलाई को प्राथमिकी का निर्देश दिया है.
क्या है खाद जब्ती का मामला
रक्सौल में 13 जून को गायत्री ट्रेडर्स के पास एक ट्रक पर 179 बैग खाद जब्त किया गया.सभी बैग सफेद थे. ट्रक से एक लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें शाकंभरी ट्रेडिंग कटेया गोपालगंज द्वारा गायत्री ट्रेडर्स के नाम चालान नंबर सात भेजा गया था. इसके बाद गायत्री ट्रेडिंग दुकान के गोदाम की जांच की गयी, तो 411 बैग सफेद बैग मिले. इसका उल्लेख पुलिस की ओर से दर्ज कांड में है.
कैसे होती है कालाबाजारी
सफेद बैग में खाद क्यों आती है, इसको लेकर अधिकारी परेशान हैं. सूत्र बताते हैं कि देवरिया से गोपालगंज सफेद बैग मंगाया जाता है. इसके बाद गोपालगंज से पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी पश्चिमी चंपारण आदि के दुकानदारों को इस खाद की आपूर्ति की जाती है. इसके बाद धंधेबाज प्रिंटेट बैग में खाद भरकर असली बता नेपाल के पार पहुंचा देते हैं या किसानों के हाथ बेच देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें