17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बाल मजदूरों को मुक्त कराया

चतरा : ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत बुधवार को इटखोरी के विभिन्न होटलों से छह बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया़ बाल श्रम पदाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि मुक्त कराये गये सभी बच्चों को चेतना भारती केंद्र में रखा गया है़ संस्था के संस्थापक विनय सेंगर ने बताया कि बाल श्रमिकों को एक-दो दिन […]

चतरा : ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम के तहत बुधवार को इटखोरी के विभिन्न होटलों से छह बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया़ बाल श्रम पदाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि मुक्त कराये गये सभी बच्चों को चेतना भारती केंद्र में रखा गया है़
संस्था के संस्थापक विनय सेंगर ने बताया कि बाल श्रमिकों को एक-दो दिन के अंदर उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा़ मुक्त कराये गये बच्चों में गया जिले के गेदो गांव निवासी हरी चौधरी का पुत्र राजू कुमार, गिद्धौर के चितु भुइयां का पुत्र दीपक कुमार, कटकमसांडी के रामेश्वर राम का पुत्र रामा राम, इटखोरी के जानकी भुइयां का पुत्र दीपक कुमार, चौपारण थाना के बारा निवासी रामदेव भुइयां का पुत्र शिवैत भुइयां व शिवा भुइयां का पुत्र चंदन भुइयां शामिल है़
टंडवा : आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के प्रभावित पांच गांव में पांच सौ एकड़ गैरमजरूआ भूमि के सत्यापन का कार्य गुरुवार को बिंगलात से शुरू हुआ. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य बंद करा दिया़ चतरा के एसडीओ नंदकिशोर लाल, सिमरिया एसडीओ मुमताज अली अहमद व सीओ दिलीप कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने बात नहीं मानी.
ग्रामीण जोत-आबाद के आधार पर सत्यापन कर अविलंब पट्टा निर्गत कराने की मांग कर रहे थे. विरोध के कारण टीम को लौटना पड़ा़ मौके पर ग्रामीण महेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, राजू वर्मा, उपेंद्र, पवन, रमेश, रवि, दीपक आदि थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें