Advertisement
विद्यालय की छत का हिस्सा गिरने से छात्र घायल
साहिबगंज : शहर के पटेल चौक समीप बंगला बालक मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे मध्याह्न् भोजन के लिए कक्षा छह का छात्र राहुल कुमार जैसे ही निकला वैसे ही बरामदे की छत का हिस्सा उसके सिर पर गिर गया. दुर्घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]
साहिबगंज : शहर के पटेल चौक समीप बंगला बालक मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे मध्याह्न् भोजन के लिए कक्षा छह का छात्र राहुल कुमार जैसे ही निकला वैसे ही बरामदे की छत का हिस्सा उसके सिर पर गिर गया. दुर्घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापिका चंदना सिंह, उषा देवी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका घायल राहुल कुमार को विद्यालय में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में प्रधानाध्यापिका चंदना सिंह ने बताया कि विद्यालय का भवन काफी क्षतिग्रस्त है. जिसे लेकर एक बार पैसा भी आया लेकिन मरम्मत नहीं किया जा सका. क्योंकि यह जमीन रेलवे की है और इसके निर्माण पर रेलवे पदाधिकारियों ने रोक लगा दी. घायल छात्र साउथ कॉलोनी का रहने वाला है.
कहते हैं बीइइओ
बीइइओ जलेश्वर साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि घायल छात्र का समुचित इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी डीएसइ को दे दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement